राजनांदगांव (दावा)। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाले नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आज 11 सितम्बर को राजनांदगांव में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव के वर्तमान विधायक डॉ. रमन सिंह ने सात किलोमीटर दूरी के ‘फ्रीडम रन’ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर पद्मश्री पुखराज बाफना, अंतरराष्ट्रीय खेल में गोल्ड मेंडलिस्ट खिलाड़ी मृणाल चौबे, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से संबद्ध शरद अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारड्डभ में डॉ. रमन सिंह द्वारा युवाओं को फिट इंडिया फ्रीडम रन शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर पद्मश्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार से संबद्ध एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे रामसरा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं ने ट्राई कलर टी-शर्ट, टोपी व मास्क पहनकर दौड़ में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।