लोगों की आवाजाही में हो रही परेशानी, गणेश प्रतिमा ले जाने वालों को हुई दिक्कतें
राजनांदगांव (दावा)। जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरों में खुशी देखी जा रही है। वहीं वनांचल क्षेत्रों में औसत से अधिक बारिश होने से कैचमैट एरिया से जलाशयों में जल भराव होने से पानी छोड़े जाने की वजह से शिवनाथ नदी उफान पर आ गई है।
जल स्तर बढऩे से मोहरा स्थित शिवनाथ नदी में बने पुराना पुल डूब गया है। मौके पर बाढ़ देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यहां पर कुछ लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं। तेज जल बहाव के बीच लोगों की सेल्फी लेने होड़ लगी हुई है। इससे किसी भी घटना की संभावना बनी हुई है।
रविवार को गंडई में सबसे अधिक बारिश
जिले में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही झमाझम बारिश सूख रहे धान के फसलों को संजीवनी मिली है। रविवार को भी जिले में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। रविवार को जिले के गंडई ब्लाक में सबसे अदिक बारिश दर्ज की गई है। गंडई ब्लाक में 56.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं दूसरे नंबर पर डोंगरगढ़ में 49.2, तीसरे नंबर पर डोंगरगांव 46.6, मानपुर 40.5, राजनांदगांव 36.1, छुरिया 28.4, छुईखदान 22.2, मोहला 19.5, खैरागढ़ 13.1 और चौकी में सबसे कम 9.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।