राजनांदगांव (दावा)। स्टेट स्कूल मैदान में चल रही हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट प्रदर्शनी को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। खासकर तीजा पर्व में महिलाएं यहां के स्टाल में सजी विभिन्न प्रदेशों की रंग-बिरंगी एवं आकर्षक साडिय़ोंं के कलेक्शन को देखकर मंत्रमुग्ध हो रही है। बाजार से कम दाम में मिलने वाली मनपसंद साडिय़ां लेकर महिलाएं खुश हो रही और फूले नहीं समा रही है।
ज्ञात हो कि पिछले माह 29 अगस्त को स्टेट स्कूल के मैदान में विशाल डोम के अन्दर सजे हेंडलूम एवं हेण्डीक्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन शहर की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख के हाथो हुआ। इस दिन से लेकर आज तक लोगों की भीड़ उक्त प्रदर्शनी में रही है। दुर्ग के सूफियान अली द्वारा संचालित इस प्रदर्शनी में उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बंगाल, कश्मीर, पंजाब, बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश व कर्नाटक सहित छत्तीसगढ़ की कोसा साड़ी व सूट बेल मेटल आदि लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। यूपी के भदोही में निर्मित कारपेट, लखनवी चिकन, सूट डे्रस, खादी शर्ट, बनारसी सिल्क, साडिय़ा व खुर्जा की क्राकरी के अलावा सहारनपुर का फर्नीचर यहां कम दामो में मिल रहा है। कांकरी स्टाल लगाने वाले महफूज अली ने बताया कि उनके यहां 10 रूपये में प्लेट व चम्मच से लेकर 80 व 100 रूपये तक एक से बढक़र क्राकरी आइटम मिल रहा है। इसी तरह राजस्थान की बांधनी सूट साड़ी आचार, चूरन, सुपारी व भोजड़ी जूती भी लोगों को काफी पंसद आ रहा है। बंगाल की कलकत्ता सिल्क साड़ी व जूट बैग सहित कश्मीर की पश्मीना शाल, पंजाब की फूलकारी व ड्राई फ्लावर बिहार का भागलपुरी, सिल्क वस्तुए, हरियाणा की सीट चादर व टेराकोटा, म.प्र. की चन्देरी सूट व साडिय़ां, कर्नाटक की पुडदूचेरी बेडसीट व आकर्षक साडिय़ा लोगों को लुभा रही है। 20 सितम्बर तक चलने वाली उक्त प्रदर्र्शनी को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। संचालक का कहना है कि वे राजनांदगांव शहर व जिले वासियों को उनकी मनपसंद चीजे वाजिब दाम में देकर जाएंगे। लोगों से पैसा कमाना उनका उद्देश्य न होकर उन्हें अच्छी गुणवत्ता पूर्ण चीजे उपलब्ध कराना है।