Home छत्तीसगढ़ बरसात के तेज बहाव से छीपा डैम पुन: क्षतिग्रस्त

बरसात के तेज बहाव से छीपा डैम पुन: क्षतिग्रस्त

86
0


डोंगरगढ़(दावा)। विकासखंड के ग्राम मुसरा से लगे ग्राम छीपा में स्थित डैम 2 दिनों में हुई तेज वर्षा के कारण पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो चुका है. ग्रामीणों के निवेदन पर पंचायत की ओर से बांध को अपने स्तर पर बांधने का प्रयास पूर्व की भांति किया गया, किंतु तेज बहाव के आगे पानी को रोका नहीं जा सका.
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष वर्षा होने पर यह डैम क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिसके बाद पंचायत द्वारा अपने स्तर पर बांधने का प्रयास किया जाता है, परंतु वर्षा होने पर पानी के तेज बहाव से डैम पुन: क्षतिग्रस्त हो जाता हैं. ग्रामीणों के लिए अत्यधिक उपयोगी डैम में पानी भरे रहने से गांव का जल स्तर बना रहता है. ग्रामीणों को उचित मात्रा में पेयजल प्राप्त होता है. अगर पानी का जमाव डैम में नहीं होता है तो जल स्तर घटता है, जिससे बोरिंग एवं नल में पानी नहीं आता. ग्रामीणों को पेयजल प्राप्त करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तब बाहर से पानी टैंकर मंगाकर पानी की पूर्ति की जाती है. क्षतिग्रस्त डैम को लेकर ग्राम पंचायत छीपा ने जल संसाधन विभाग डोंगरगढ़ को 6 माह पूर्व अवगत कराया था, जिसके बाद डोंगरगढ़ जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने ग्राम में आकर डैम का अवलोकन कर नवीन डैम का निर्माण करने हेतु स्टीमेट बनाकर भेजने की बात कही थी.परंतु 6 माह गुजर गए स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. डैम के बार-बार क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है.
इस बारे में सिंचाई विभाग के एसडीओ श्री नादिया ने ग्रामीणों से कहा है कि नए स्टॉप डेम निर्माण का प्राक्कलन शासन को भेजा गया है स्वीकृति प्राप्त होते ही निर्माण प्रारंभ किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here