Home छत्तीसगढ़ ईतवारी बाजार में मोबाईल दुकान से 90 हजार की चोरी

ईतवारी बाजार में मोबाईल दुकान से 90 हजार की चोरी

27
0


खैरागढ़ (दावा)।
नगर के ईतवारी बाजार स्थित शीतला मंदिर से लगे हुये मोबाईल दुकान में 13 व 14 सितम्बर की दरमियानी रात अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का शटर तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
जानकारी के अनुसार नगर के धरमपुरा निवासी मो.जाफर हुसैन पिता मो.हासम हुसैन उम्र 34 साल ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 13 सितम्बर की रात तकरीबन 8 बजे वह दुकान का शटर बंद कर उसमें ताला लगाकर घर चला गया. दूसरे दिन 14 सितम्बर की सुबह जब वह अपनी दुकान की ओर घुमने निकला तब देखा कि अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का शटर तोडक़र दुकान में रखे नये व पुराने मोबाईल की चोरी कर ली गई है. अज्ञात चोर ने दुकान के शटर को एक साइड से सब्बल से उखाडक़र दुकान में प्रवेश किया जिसके बाद रेक में रखे 12 नग नये मोबाईल के साथ ही शो-केस में रखे 30 नग पुराना इस्तेमाली मोबाईल सहित 10 नग हाथ घड़ी की चोरी की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार रूपये है. चोरी हुये मोबाईल में रेडमी, रियलमी, ओप्पो, टेक्रो, इनफिनिक्स मोबाईल है. प्रार्थी की शिकायत पर खैरागढ़ पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच-विवेचना में लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here