राजनांदगांव(दावा)। एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से धोखाधडी में उपयोग की गई एटीएम कार्ड, नगदी रकम 33500 रूपये तथा मोबाइल बरामद की गई है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश से यहां आ कर एटीएम मशीनों में छेड़छाड़ कर रुपए निकालने का काम कर रहे थे। प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि दो दिन पहले एसबीआई शाखा राजनांदगांव के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार सिंह पिता देवेन्द्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एसबीआई बैंक के एटीएम मशीनों में अपने एटीएम कार्ड का उपयोग कर एवं मशीनों से छेड़छाड़ कर रकम निकालने के संबंध में उपयोगकर्ता अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी कर रकम निकाल कर रकम नहीं निकलने की झूठी शिकायत पर कुल रकम 14,50,400/ रूपये फर्जी तरीका से पुन: रकम प्राप्त किया गया है।
10 सितंबर को उत्तर प्रदेश से पहुंचे थे रायपुर
शिकायत पर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की और आरोपियों की तलाश शुरु की। इस दौरान नया बस स्टैण्ड के पास स्थित एसबीआई एटीएम के सामने दो संदेही व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने छिपने लगे। दोनों को घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। इस दौरान संदेही ने अपना नाम मनीष यादव तथा विकास यादव दोनो साकिनान अहिरनखेड़ा, पोष्ट रेवाड़ी बुजुर्ग, थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला बताया। दोनों 10 सितम्बर को उत्तरप्रदेश से रायपुर पहुंचे थे।
एग्जिट डोर को हाथ से दबाकर निकालते थे रकम
इस दौरान आरोपी 12 सितम्बर को अपने साथी विकास यादव के साथ रायपुर से राजनांदगांव पहुंचकर पोस्ट आफिस चौक विजया बैंक एटीएम एवं एसबीआई एटीएम मशीन में सर्वेश के एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड नं.-5085 4600 2790 6240 को डालकर अलग-अलग 20 हजार रूपए नगद रकम निकालते समय पैसे केपैसा निकलने वाले जगह पर हाथ से दबाकर रखते है। जिससे मशीन ट्रीप हो जाता है और डोर से बीप की आवाज आने के बाद मशीन बंद हो जाती है और ट्रांजेक्शन की गई राशी बाहर निकाल जाती है, जिसे बाहर निकले पैसे को अपने पास रख लेता था। इसी तरह नंदई चौक स्थित एसबीआई एटीएम से अलग-अलग कई बार 50 हजार रूपये एवं नया बस स्टैण्ड के पास स्थित एसबीआई एटीएम से अलग-अलग 34000 रूपये कुल रकम 1,04000 रूपये निकाले है।
दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल
इसके पूर्व विजयपाल उर्फ विजय यादव पिता रामप्रताप यादव का रिश्तेदार पंकज यादव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव एवं महासमुन्द में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसा निकाले है। उन्होने मुझे एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर पैसा निकालने का तरीका बताकर मुझे राजनांदगांव एवं महासमुन्द जाकर एैसी घटना करने की सलाह देना बताये। बाद दोनों आरोपी मनीष कुमार यादव पिता शिवसिंह यादव उम्र 22 वर्ष एवं विकास यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 19 वर्ष साकिन अहिरनखेड़ा, पोष्ट रेवाड़ी थाना कल्याणपुर जिला फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।