Home छत्तीसगढ़ रॉयल किड्स की छात्रा स्वर्णा सिंह को डॉक्टर की उपाधि

रॉयल किड्स की छात्रा स्वर्णा सिंह को डॉक्टर की उपाधि

56
0


राजनांदगांव(दावा)। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था रॉयल किड्स कान्वेंट ने एक बार फिर उच्च शिक्षा डॉक्टर की उपाधि में तथा सी.ए. जैसे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना चयन करवा कर आई.सी.एस.ई. की उच्च स्तरीय पढ़ाई का लोहा मनवाया है।
संस्था की छात्रा स्वर्णा सिंह पिता संजय बहादुर सिंह एवं माता श्रीमती मनीषा सिंह प्रारंभ से ही शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रा रही है। उन्हें शिक्षा के साथ साथ समय प्रबंधन तथा अनुशासन प्रियता विरासत में उनके दादा जी लाल शंकर बहादुर सिंह एवं दादी श्रीमती अन्नपूर्णा देवी सिंह से प्राप्त हुई है।
डॉ. स्वर्णा सिंह का चयन बैंगलोर के ऑक्सफ़ोर्ड कॉलेज में फिजियोथैरपिस्ट कोर्स के लिए हुआ था, जिसे सफलतापूर्वक सम्पूर्ण कर आज उन्हें डॉक्टर की उपाधि प्रदान की गयी, जिससे सिंह परिवार एवं रॉयल किड्स कान्वेंट परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसी कड़ी में खुशी तब दुगुनी हो गई जब संस्था की पूर्व छात्राध्यक्षा कु. दीपाली पवार ने प्रथम प्रयास में ही सी.ए. फाउंडेशन कोर्स उत्तीर्ण कर ली है, जो अपने आप में ही महत्वपूर्ण है एवं संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु प्रेरणास्रोत हैं। पहले भी संस्था के ही डॉक्टर महेश मोटलानी, डॉक्टर अदनान अहमद, डॉ अनिमेष गांधी, डॉ अनिरुद्ध गांधी, डॉ माधुरी खंडेलवाल, डॉ. निधिषा श्रीवास्तव, डॉ गौरव जैन, डॉक्टर थानेश्वर धनेश पाटिला, डॉक्टर अनमोल वर्गीस, डॉ शिल्पी सेठिया लूनिया, डॉक्टर मिताली शर्मा, डॉक्टर नीरधी बैद, डॉक्टर अदिति जैन एवं सीए खुशबू खंडेलवाल, सीए सीमा चिमनानी, सीए राहुल लालवानी, सीए रमनदीप सिंह भाटिया, सीए विकास गोलछा जैसे होनहार छात्र संस्थान एवं परिवार का नाम आज भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर शाला के आशीर्वादक लाल शंकर बहादुर सिंह, अध्यक्षा डॉ .श्रीमती सविता सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, लाइफ मेंबर सावंत बहादुर सिंह, संजय बहादुर सिंह, प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, उपप्राचार्य गोपाल साहू, बरसर आई के वैष्णव, सी.जी.बोर्ड प्राचार्य डॉ. रश्मि साव, रॉयल कॉलेज प्राचार्य डॉ. श्रीमती अनुराधा शुक्ला, श्रीमती ममता मिश्रा, सुषमा शुक्ला, श्रीमती अपर्णा वर्मा श्रीमती मौली सेबेस्टियन, एच एम सुश्री सरिता सिंह, मनोज राय, श्रीमती तृप्ति मेश्राम एवं सभी शिक्षकगणों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए बच्चो को आशीर्वाद दिया।
प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि संस्थान में शहर के कई ड्रॉपआउट बच्चे एवं मेरीटोरियस बच्चे अभी भी प्रवेश ले रहे हैं एवं संस्था में प्रवेश को लेकर पालकों में अच्छा खासा उत्साह इस वर्ष भी देखने को मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here