एक कार व होंडा सहित चार गिरफ्तार
राजनांदगांव(दावा)। आबकारी विभाग की टीम ने मारूति सुजुकी वाहन और दोपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे चार लोगों को पकडक़र उनके कब्जे से सवा दो लाख रूपए की शराब बरामद की है। सूत्रों के अनुसार फरहद चौक के पास आज चारपहिया वाहन मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर में सोनू उर्फ जय यादव पिता स्व. नारायण यादव, उम्र 28 वर्ष, निवासी फल मंडी पॉवर हाउस भिलाई, और राकेश पवार स्व. देव सिंह पवार उम्र30 निवासी हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी भिलाई थाना जामुल को अवैध रूप से शराब का परिवहन करते पकड़ा गया। वाहन में 27 गत्ते के प्रत्येक कार्टून में 50-50 नग कुल 1350 पाव एमपी की विदेशी मदिरा व्हिस्की को जप्त की गई।
इसी तरह मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 08 एएल 4974 में डिगम्बर ठाकुर पिता खिलावन ठाकुर 23वर्ष निवासी रामपुर थाना लालबाग और मनीष कुमार कश्यप पिता सालिक राम उम्र 22 वर्ष निवासी कोटरासरार थाना लालबाग के कब्जे से बोरी में भरकर रखी 150 पाव एमपी की गोवा व्हिस्की को जप्त किया गया। आरोपियो के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क (2), 36, 59 (क) के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में निरुपमा लोन्हारे सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त राजनांदगांव (ब), यीवरेश कुमार आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त खैरागढ़, जितेश्वरी अलेन्द्र आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त घुमका व आबकारी आरक्षक राकेश दुबे, सुरेन्द्र झारिया, दीपक गुप्ता शामिल थे।