Home समाचार तांत्रिक क्रिया के लिए सडक़ जाम, हलाकान होते रहे राहगीर

तांत्रिक क्रिया के लिए सडक़ जाम, हलाकान होते रहे राहगीर

37
0

सुरगी में तांत्रिक क्रिया, बाहर से बुलाए गए थे आंगादेव
राजनांदगांव(दावा
)। आधुनिक दौर में भी लोग तांत्रिक क्रिया पर विश्वास रखते हैं। गांव में किसी तरह की कोई मुसीबत न हो इसके लिए तांत्रिक क्रिया का आज भी सहारा लिया जाता है। ऐसा ही मामला सुरगी गांव से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में किसी भी तरह की कोई मुसीबत सामने न आए इसके लिए सुरगी के ग्रामीणों द्वारा गुुरुवार को गांव में तांत्रिक क्रिया का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि तांत्रिक क्रिया के लिए बकायदा बाहर से तांत्रिक (आंगादेव) बुलाया गया था। जानकारी के लिए तांत्रिक क्रिया के लिए पूरे गांव में त्योहार मनाया गया और किसी भी व्यक्ति के बाहर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। क्रिया के लिए गांव में आंगादेव द्वारा पूरे गांव का भ्रमण किया गया. इसके लिए पूरे रास्ते को ब्लाक कर रखा गया था। रोड ब्लाक होने की वजह से रास्ते से आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि सुरगी राजनांदगांव से अर्जुंदा मुख्य मार्ग पर स्थित है। इस रोड से रोजाना सैंकड़ों लोग आना-जाना करते है। माल वाहक से लेकर सवारी गाडिय़ां भी चलती है। तांत्रिक क्रिया के लिए रोड ब्लाक करने से कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आयोजन के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात की गई थी। इस संबंध में सुरगी चौकी प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि मान्यता के अनुसार गांव में आयोजन किया गया था। रैली निकली थी। इस दौरान कुछ देर के लिए रोड ब्लाक किया गया था। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here