खैरागढ़ में विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी संपन्न
खैरागढ़ (दावा)। राज्य शासन के दिशा-निर्देश अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ में विकासखण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम, विद्यार्थी विकास सूचकांक व वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में खैरागढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत स्थित विभिन्न 40 संकुलों से प्राथमिक विभाग में प्रथम 40 शाला व 97 माध्यमिक शालाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में बच्चों के लिए उपयोगी कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक देवव्रत सिंह उपस्थित थे। विधायक देवव्रत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। शिक्षा में नवाचार द्वारा कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई संभव है। इस दौरान उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा की। कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में डाइट व्याख्याता व विकासखण्ड के व्यख्यातागण सहयोगी के रूप में शामिल हुए।
प्रदर्शनी में प्राथमिक विभाग से शासकीय प्राथमिक शाला मुहडबरी प्रथम स्थान पर, शासकीय प्राथमिक शाला कोहकाबोड़ द्वितीय स्थान, शासकीय प्राथमिक शाला देवरी तृतीय स्थान, शासकीय प्राथमिक शाला रीवागहन चतुर्थ स्थान, शासकीय प्राथमिक शाला धौराभाटा पंचम स्थान पर रही। माध्यमिक विभाग से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोहकाबोड़ प्रथम स्थान, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अछोली द्वितीय स्थान, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सहसपुर तृतीय स्थान, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पांडादाह चतुर्थ स्थान, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भुलाटोला पंचम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के साथ ही मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण अंतर्गत शिक्षादूत शिक्षक सम्मान कार्यक्रम 2020-2021 भी सम्पन्न हुआ, जिसमें 2020 एवं 2021 कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए खैरागढ़ विकासखण्ड के 6 शिक्षकों ललित साहू, विकास चोपड़ा, पद्मा साहू, लादूराम साहू, कृतलाल जंघेल, कृतिका महतो का सम्मान किया गया। इस अवसर पर यशोदा वर्मा, प्रबल खत्री, नीलाम्बर वर्मा, डाइट प्राचार्य तारिणी सिंह, बीईओ महेश भुआर्य, बीआरसी भगत सिंह ठाकुर, एबीओ डालेंद्र देवांगन, किशोरी लाल अमेला सहित संकुल समन्वयक निमेश सिंह, रामेश्वर वर्मा, निखिल सिंह, भानुप्रताप मेश्राम, नरेंद्र ठाकुर, मोरेश्वर वर्मा, चंद्रशेखर गुनी, दौवा राम ठाकुर, मीडिया प्रभारी कोमलचंद कोठारी सहित 40 संकुलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।