Home समाचार फोर्स को उड़ाने की साजिश नाकाम, 5 किलो आईईडी बरामद

फोर्स को उड़ाने की साजिश नाकाम, 5 किलो आईईडी बरामद

27
0

बकरकट्टा क्षेत्र के हाथीझोला-समुंदपानी रोड में दबा कर रखे थे कुकर बम
राजनांदगांव(दावा)।
नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाते फोर्स के वाहनों को उड़ाने सडक़ किनारे आईईडी दबा कर रखा गया था। सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। सर्चिग में निकले सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कुकर बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। वहीं सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह आईटीबीपी और बकरकट्टा पुलिस की टीम सर्चिंग में निकली थी। इस दौरान हाथीझोला-समुंदपानी रोड पर सुरक्षा बलों को सडक़ किनारे कुछ दबे होने की आशंका हुई। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा मौके की जांच की गई।

जवानों की सतर्कता से बड़ी घटना टली
इस दौरान मौके पर नक्सलियों के द्वारा कुकर बम दबा कर रखने की जानकारी सामने आई। सुरक्षा बल के जवानों ने सावधानी पूर्वक कुकर बम को बाहर निकाल कर डिफ्यूज कर दिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल के जवान उसी रुट से सर्चिग के लिए निकलते हैं। नक्सलियों द्वारा फोर्स को नुकसान पहुंचाने की सडक़ किनारे कुकर बम को दबा कर रखा गया था। जवानों की सक्रियता व सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई है।

संयुक्त कार्रवाई से बौखला गए हैं नक्सली
पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों का एक दल बकरकट्टा-साल्हेवारा क्षेत्र में सक्रिय हैं। नक्सलियों का यह दल फोर्स के दबाव के चलते पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बालाघाट क्षेत्र में फरार हो जाते हैं। वहीं कुछ घटना को अंजाम देने फिर क्षेत्र में सक्रिय हो जाते हैं। गौरतलब है कि नक्सलियों के खिलाफ क्षेत्र में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई चल रही है। इसकी वजह से नक्सली बैकफूट पर चले गए हैं। नक्सली अपनी मौजूदगी का एहसास कराने कुछ घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी की वजह से नक्सली अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। फिलहाल सुरक्षा बल के जवानों ने एक बड़ी घटना को टाल दिया है।

बकरकट्टा क्षेत्र के हाथीझोला-समुंदपानी रोड में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने कुकर बम दबा कर रखा गया था। सुरक्षा बलों ने बम को कब्जे में लेकर डिफ्यूज कर दिया है। क्षेत्र में सर्चिग तेज कर दी गई है।
– जयप्रकाश बढ़ई, एएसपी नक्सल आपरेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here