Home समाचार रात 10 बजे के बाद घूमने वालों पर कार्रवाई

रात 10 बजे के बाद घूमने वालों पर कार्रवाई

26
0

पुलिसिया सख्ती के बीच सोशल मीडिया में अफवाह
राजनांदगांव(दावा)।
शहर में चाकूबाजी से लेकर हथियार लहराने बंदूक लहरान जैसी बढ़ते अपराध को अंकुश में लाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वज्ञक्रा अभियान शुरू किया गया है। गुंडे बदमाश किस्म के लोगों की धर-पकड़ तो की जा रही है, वहीं शहर में रात में 10 बजे के बाद बेवजह घुमने वाले व चौक-चौराहों में बिना काम के बैठकर गप्पे लड़ाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शहर में पुलिस वालों की गश्त बढ़ा दी गई है, वही उनसे मॉकड्रिल भी कराया जा रहा है, ताकि आपराधिक किस्म के लोगों में पुलिस प्रशासन का खौफ कायम हो।

शहर के लगभग हर हिस्से में पुलिस पेट्रोलिंग किये जाने से फिलहाल अपराधियों की हौसले पस्त नजर आ रहे हैं, वही असामाजिक तत्वों की दाल गलती नजर नहीं आ रही। इस बीच ऐसे तत्वों द्वारा सोशल मीडिया में अफवाहों का बाजार गर्म करने का सहारा लिया जा रहा है। पिछले एक-दो दिनों से सोशल मीडिया में गणेश विसर्जन पर्व के दिन चाकू मारने वाली युवती को गोली मारने की अफवाह का बाजार गर्म रहा। इससे शहर में सनसनी फैल गई। लोग वास्तविकता का पता लगाने वाट्सअप खंगालते रहे। इसी तरह सोशल मीडिया में शहर में पूर्व ए.एस.पी. शशिमोहन के आने की चर्चा सरगर्म है। विघ्न संतोषी किस्म के लोग इस तरह के अफवाह फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित तो कर ही रहे हैं, साथ ही शहर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी से डटी पुलिस का ध्यान डायवर्ट करने का काम कर रहे हैं। हो सकता है कि इस कार्य में आपराधिक किस्म के लोगों का हाथ हो, क्योंकि पुलिस प्रशासन द्वारा गुंडे बदमाशों पर सख्ती बरती जा रही है। इससे खौफ खाये लोग इस तरह की अफवाहें फैलाकर पुलिस प्रशासन के कार्यों में बाधा पहुंचाने का काम कर रहे है।

अफवाहों पर ध्यान न दें- एएसपी प्रज्ञा मेश्राम
दिक्कत की बात यह कि शहर में बढ़ते अपराध को रोकने पुलिस प्रशासन द्वारा जिस तरह कमर कसी गई है और एएसपीद्वय प्रज्ञा मेश्राम, सुरेशा चौबे द्वारा लेडी सिंघम का काम किया जा रहा है, इससे असामाजिक तत्वों के हौसले पस्त हैं और वे सोशल मीडिया से लेकर अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाकर अपना उल्लू सीधा करने का प्रया स कर रहे हैं। इसमें चाकू मारने वाली बसंतपुर की युवती को पूर्व ए.एस.पी. शशिमोहन के पुन: राजनांदगांव आने व बढ़ते अपराध को रोकने एएसपी का कार्यभार संभालने की अफवाह है। बहरहाल ऐसे तत्वों से सावधान रहने की जरूरत नहीं तो इस तरह के बेसिर-पैर की अफवाह फैलने से शहर की शांति भंग हो सकती है और अपराध को बल मिल सकता है। इस सम्बंध में एएसपी मेडम प्रज्ञा मेश्राम ने इस तरह की अफवाहों पर लोगों को ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि किसी भी तहर की संदिग्ध परिस्थितियां नजर आए तो उन्हें तुरंत सूचित करें। फिलहाल शहर में बढ़ते अपराध को रोकने पुलिस प्रशासन द्वारा गुंडे बदमाशों के खिलाफ उठाए गये कदम की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here