Home छत्तीसगढ़ बजरंगपुर नवागांव में शराब दुकान नहीं खुलने देंगे- मधुसूदन यादव

बजरंगपुर नवागांव में शराब दुकान नहीं खुलने देंगे- मधुसूदन यादव

85
0

राजनांदगांव-आबकारी विभाग ने राजनांदगांव शहर के वार्ड नंबर 1 में गोपनीय तरीके से देसी शराब दुकान खोलने की तैयारी प्रारंभ कर दी है संभावना है कि जिले के किसी देसी शराब दुकान को बजरंग पुर नवागांव में खोलने की तैयारी की जा रही है विश्वस्त जानकारी के अनुसार जिले के एक ऐसी देसी शराब दुकान जहां से राजस्व नही मिल रहा है उसे राजनांदगांव शहर के वार्ड नंबर 1 के बजरंग पुर नवागांव में खोलने की पूरी तैयारी विभाग ने शुरु किया है
प्रथम चरण में यहां किराए से जमीन लेने की कार्यवाही की गई है लेकिन पता चला है कि जमीन मालिक तैयार होने के बाद विरोध का आभास होने के बाद किराए से जमीन देने से इंकार कर दिया हो सकता है यह प्रस्ताव विफल हो जाए लेकिन एक बात स्पष्ट हो गई है कि जो कांग्रेस सरकार शराब बंदी के नाम पर बनी है वह लगातार बारो की संख्या तथा शराब दुकानों की संख्या बढ़ा रही है इससे यह स्पष्ट होता है कि इस सरकार को शराब बंदी से कोई लेना देना नहीं है इनको शराब से अधिकाधिक राजस्व चाहिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा बजरंग नवागांव में आयोजित सेवा तथा समर्पण कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने स्पष्ट रुप से सरकार को चेतावनी दी है कि यदि यहां शराब दुकान संचालित करने की कोशिश भी की गई तो वार्ड वासियों के साथ भाजपा आंदोलन करेगी और किसी भी स्थिति में वार्ड नम्बर 1 बजरंगपुर नवागांव में शराब दुकान नहीं खुलने दिया जाएगा इसके लिए क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा अतुल रायजादा अध्यक्ष उत्तर मंडल भाजपा राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here