Home समाचार विकासखंड स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता पढ़ई तुंहर द्वार 2.0

विकासखंड स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता पढ़ई तुंहर द्वार 2.0

38
0

मानपुर:– पढ़ई तुंहर द्वार 2.0 के तहत विकासखंड स्तरीय कौशल विकास (पठन,लेखन,गणितीय एवम् हस्तपुस्तिका निर्माण) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28-09-21 को विकासखंड स्त्रोत केंद्र मानपुर में किया गया,कार्यक्रम का मुख्यअतिथि देवा लाल सेन सेवानिर्वित प्रधानपाठक ,विशेष अतिथि वीरेंद्र माहौर तथा डी डी मंडले मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर थे|

उक्त कार्यक्रम में विकासखंड मानपुर के कुल 35 संकुलों को 5 जोन में विभाजित करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें 20 बच्चे कक्षा 1-3 स्तर तथा 20 बच्चे कक्षा 4-5 स्तर कुल 40 बच्चे प्रतियोगिता में भाग लिए । सभी गतिविधियो में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवम् पुरुस्कार प्रदानकर उत्साह वर्धन किया गया।

डी डी मंडलें मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर द्वारा अपने उद्द्बोधन में शिक्षको को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में प्रयास करने हेतु कहा गया। साथ ही सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता में पठन कौशल में प्रथम स्थान पर कुमारी पूनम प्राथमिक शाला मदनटोला, तथा विनय कुमार प्राथमिक शाला बोगरेपारा,लेखन कौशल में प्रथम स्थान पर कुमारी कीर्ति प्राथमिक शाला चाहचीगुंडरा एवम् शशांक साहू प्राथमिक शाला मानपुर,गणितीय कौशल पर प्रथम स्थान कुमारी ख्याति प्राथमिक शाला दुलकी एवम् देवंतीन मरकाम प्राथमिक शाला दुलकी,हस्तपुस्तिका में प्रथम स्थान पर कुमारी रत्ना पदमाकर प्राथमिक शाला कहडबरी ने प्राप्त किया। विकासखंड स्रोत समन्वयक सुश्री जाहिदा खान द्वारा अतिथियो का आभार प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्या रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन के निरापुरे ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण मरकाम,मण्डल सयोंजक दिलेश्वर वर्मा एवम् समस्त संकुल समन्वयक एवम् शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थे एवम् अतिथियो को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here