Home समाचार शहर में कचरे का ढेर, सफाई व्यवस्था चौपट

शहर में कचरे का ढेर, सफाई व्यवस्था चौपट

34
0

रोजाना कचरे का उठाव नहीं होने से फैल रही गंदगी
राजनांदगांव(दावा)।
शहर में स्वच्छता दीदीयों द्वारा घर-घर जाकर कचरा उठाने के बाद भी सार्वजनिक स्थानों से लेकर जहां-तहां कचरे का अंबार नजर आ रहा है। निगम सफाई कर्मियों द्वारा समय पर कचरे का उठाव नहीं किये जाने से आसपास में बदबू फैल रही है जिससे प्रदूषण का खतरा मंडराने लगा है।

ज्ञात हो कि संस्कारधानी को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए निगम द्वारा प्रतिमाह लाखों रूपये खर्च किये जा रहे है। इसके बाद भी शहर कचरा मुक्त नहीं हो पा रहा। वर्तमान में समय पर कचरे का उठाव होने के कारण पूरा शहर कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है। सूत्रों की माने तो शहर के 51 वार्डों में से 27 वार्ड सफाई ठेके में दिये जा चुके है। इसके अलावा प्लेसमेंट कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण स्वच्छता दीदीयों द्वारा की जा रही है। इस पर भी ढाई सौ से अधिक कर्मचारी स्वच्छता की सेवाएं दे रहे हैं। इसके बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। एक ओर शहर की स्वच्छता व्यवस्था से पूरी तरह आंख मंूदे निगम के स्वच्छता विभाग प्रभारी अजय यादव कचरे का उठाव नियमित रूप से कराए जाने का दंभ भर रहे हैं। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही जा रही है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों से लेकर जहां -तहां नजर आ रहे कचरे का ढेर आखिर कहां से आ गया, इस संदर्भ में कोई जवाब नहीं दे पा रहा है।

बहरहाल बारिश के दिनों में जहां तहां लगे कचरे के अंबार व इससे दुर्गन्ध के वातावरण से आसपास के रहवासी काफी परेशान है। नंदई चौक व ममता नगर रोड सहित कई स्थानों में कचरे मुक्कड़ से फैल कर सडक़ तक आ गये हैं। कचरे के ढेर में चारा पाने के लालच में मवेशी उसे फैलाने का काम कर रहे हैं। कुछ स्थानों पर नालियों से निकाले गये कालिमा युक्त कचरा नहीं उठाए जाने के चलते सडक़ तक फैल रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानियों उठानी पड़ रही है। सार्वजनिक स्थलों में कई दिनों तक कचरा पड़ा रहने से लोगों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा वातावरण नहीं मिल पा रहा है। एक ओर अमृत मिशन की खुदाई के चलते शहर के सडक़ों की सूरत बिगड़ गई है, उपर से मुक्कड़ों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर कचरे का अंबार होने से शहर की सुंदरता पर धब्बा लगने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here