पढ़ई तुम्हर द्वार अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता 27 सितम्बर 2021 को विकासखंड स्तरीय छुरिया में आयोजित हुआ।
संकुल बूचाटोला आश्रित प्राथमिक शाला बूचाटोला से 7 कौशल क्षेत्रों में से 4 विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। प्राथमिक शाला बूचाटोला से कु.जास्मीन पठन कौशल 4 से 5, प्रियंका चंद्रवंशी लेखन 1 से 3, निखिल कुमार गणितीय कौशल 1 से 3, हुकुमचंद कंवर हस्त पुस्तिका निर्माण 4 से 5,का चयन हुआ है।
इसके अतिरिक्त कु.मानवी पठन 1 से 3 प्राथमिक शाला सल्हई टोला, कुमारी रीतिका रावटे लेखन 4 से 5 प्राथमिक शाला बिजेपार, हेमराज रावटे गणितीय 4 से 5 मासूलकसा , कु.खुशी यादव हस्त पुस्तिका 1से 3 भरीटोला ब से चयन हुआ है। उपरोक्त सभी विद्यार्थी प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले के लिए चयनित हुए हैं। प्राथमिक शाला बूचाटोला से 4 बच्चों के चयन शिक्षकों के अथक प्रयास एवं पालको ,एसएमसी के जागरूकता से संभव हो पाया है।
जिले के लिए एक ही विद्यालय से 4 बच्चों का चयन बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस ग्राम के माध्यमिक शाला से विगत वर्षों में 8 बच्चों का चयन प्रयास विद्यालय में हो चुका है। ग्राम में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर वातावरण बना हुआ है।
बीईओ लालजी द्विवेदी, कोवाची सर, बीआरसी संतोष पांडे, ब्लाक नोडल वीरेन्द्र साहू, नाथूराम सूर्यवंशी, के आर साहू, सुरेश साहू, हेमंत उके, टोमन साहू,कमल देवांगन, उत्तम गौतम टंडन सहित सभी सीएसीगण, शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुरेटी, संकुल प्राचार्य विजय मेश्राम, जी एस उर्वशा , बी डी साहू, प्रधान पाठक अधीन साहू, बूचाटोला सीएसी सुन्दर साहू, शाला समिति अध्यक्ष भगवान दास पुराम, शाला एवं संकुल के शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने सभी बच्चों को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।