Home छत्तीसगढ़ गांजा बेच रही महिला पकड़ाई, एक किलो 700 ग्राम गांजा बरामद

गांजा बेच रही महिला पकड़ाई, एक किलो 700 ग्राम गांजा बरामद

25
0


शहर के गौरी नगर फाटक के पास पुलिस की कार्रवाई


राजनांदगांव (दावा)। शहर के गौरी नगर रेलवे फाटक के पास अवैध रुप से गांजा बेच रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है।
चिखली चौकी प्रभारी चेतन चन्द्राकर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गौरी नगर रेलवे फाटक के पास एक महिला अवैध रुप से गांजा रखकर बेच रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर गांजा बेच रही महिला स्टेशन पारा वार्ड 13 निवासी हसीना बानो पति घनश्याम सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में चिखली चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर, उपनिरीक्षक टोहन लाल साहू, एएसआई रविशंकर पैंकरा, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, महिला आरक्षक राधिका साहू, आरक्षक प्रियशील जागृत, आरक्षक गिरिजाशंकर देवांगन, लक्ष्मीनारायण देवांगन आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here