Home छत्तीसगढ़ बिजली गिरने से मकान में दरारें, कई लोगों के फ्रीज, टीवी सेटअप...

बिजली गिरने से मकान में दरारें, कई लोगों के फ्रीज, टीवी सेटअप बाक्स उड़े

29
0

शहर के चिखली क्षेत्र में गर्जना के साथ गिरी आफत की बिजली


राजनांदगांव (दावा)। मंगलवार देर शाम को शहर के चिखली क्षेत्र में आफत भरी बरसात हुई। बरसात के दौरान क्षेत्र में बिजली गिरने से एक निर्माणाधीन मकान में दरारे पडऩे के अलावा कई घरों में टीवी, फ्रीज, सेटअप बाक्स सहित अन्य नुकसान होने की जानकारी सामने आई है।
गौरतलब है कि मंगवार की शाम मौसम में अचानक बदलाव हुआ और शहर सहित अन्य क्षेत्र में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। इस दौरान शहर के चिखली क्षेत्र में बिजली गिरने से एक निर्मामाधीन मकान को नुकसान पहुंचा है। वहीं कई घरों में लगे टीवी, सेटअप बाक्स, फ्रीज सहित अन्य सामन उडऩे की जानकरी सामने आई है। जानकारी के अनुसार तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से चिखली क्षेत्र के देव देवांगन के निर्माणाधीन मकान में दरार पडऩे के अलावा अन्य नुकसान हुआ है। वहीं सुनील हुकरे, प्रेम मंडावी और यादराम डोंगरे के घर में सेटअप बाक्स उडऩे की जानकारी सामने आई हैं। इसके अलावा रोहित देशमुख के घर का टीवी और फ्रीड उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से क्षेत्र के आधा दर्जन लोगों के घरों में टीवी, फ्रीज व सेटअप बाक्स उड़े हैं। बिजली गिरने से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here