संस्कारधानी राजनंदगांव खेल प्रतिभाओं के लिए पूरे राज्य ही नहीं वरन देश में भी अपनी एक अलग पहचान रखता है जिसके चलते यहां विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होता रहता है इसी परंपरा को जारी रखते हुए हैं मोर्निंग क्लब राजनांदगांव के तत्वावधान में गांधी जयंती के दिन राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल मैदान में दिनांक 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। संस्था के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया की यह आयोजन राज्यस्तरीय होगा, जिसमे ना केबल छत्तीसगढ बल्कि महाराष्ट्र के गोंदिया से व मध्यप्रदेश से बालाघाट की भी फूटबाल टीम इस प्रतियोगीता मे भाग लेगी ।
इसमे भाग लेनी बाली टीमो मे भिलाई, रॉयपुर, गोंदिया एवं अन्य जिले तथा राज्य की नामी गिरामी टीम हिस्सा लेंगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने खेल प्रेमी जनता से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।कल पहला मैच दोपहर 1:00 बजे डोंगरगांव वर्सेस राइजिंग स्टार राजनंदगांव के मध्य खेला जाएगा तथा दूसरा मैच दोपहर 3:00 बजे लखोली वर्सेस मनेरी के मध्य खेला जाएगा।