निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में राजनांदगांव से 300 युवा हुए कार्यक्रम में सम्मिलित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निखिल द्विवेदी को किया सम्मानित
राजनांदगांव
दिनांक -1 अक्टूबर 2021
निखिल द्विवेदी ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित युवा सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सम्मिलित हुए,
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में राजीव युवा मितान क्लब गठित होंगे प्रत्येक क्लब को रचनात्मक कार्याें के लिए हर साल मिलेगा एक लाख रूपए का अनुदान साथ ही भूपेश बघेल जी ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रचनात्मक कार्याें से जोड़ने तथा उनमें नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरूआत की गई है इसके तहत ग्राम पंचायतों और नगरी निकायों के वार्डाें में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाएंगे। इस क्लब में 15 से 40 वर्ष आयु के युवाओं शामिल होंगे, जो सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अपनी भागीदारी निभाएंगे राजीव युवा मितान क्लब छत्तीसगढ़ द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में प्रथम युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न राजीव गांधी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को संगठित और उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। हम युवाओं के माध्यम से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने जा रहे हैं। युवा शक्ति संगठित हो, उन्हें शिक्षा और रोजगार का बेहतर अवसर मिले, यह हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश में सूचना क्रांति का सूत्रपात किया और कम्प्यूटर को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई। युवाओं को मताधिकार, त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने का विशेष अवसर प्रदान किया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है अब हम गोबर से बिजली उत्पादन करने जा रहे हैं
युवा कांग्रेस मीडिया विभाग प्रदेश चेयरमैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन बोर्ड के सदस्य निखिल द्विवेदी ने कहा की ग्राम पंचायतों और नगरी निकायों के वार्डाें में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाएंगे। इस क्लब में 15 से 40 वर्ष आयु के युवाओं शामिल होंगे, जो सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अपनी भागीदारी निभाएंगे।
राजीव गांधी ने देश में सूचना क्रांति का सूत्रपात किया
युवाओ को मताधिकार, त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने का विशेष अवसर प्रदान किया राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है राज्य सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लोगों के हितों को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया गया है। इससे सभी वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई दे रहा है
जिला अध्यक्ष शर्मा ने बताया की युवा सम्मेलन में निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में राजनांदगांव से 300 से ज्यादा युवा सम्मिलित हुए साथ ही प्रदेश के प्रदेश के युवाओ के सम्मान की कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के हाथों छात्र हित की लड़ाकर अपनी राजनीति शुरुआत करने वाले 15 साल तक भाजपा सरकार के असंवेदनशील और जन विरोधी रवैए के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले युवाओं के लिए युवाओ के हित के लिए जेल जाने वाले वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन बोर्ड इससे निखिल द्विवेदी को भी सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजनांदगांव से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विप्लव शर्मा विधानसभा अध्यक्ष विवेक बहादुर सिंह प्रदेश महासचिव महेश सेन प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव शुभानि वर्मा प्रदेश सचिव एनएसयूआई प्रिया खत्री एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमर झा प्रदेश सचिव मनीष साहू नुतेन्द्र सिन्हा आदित्य वैष्णव बबलू सेन दामन दास वैष्णव वासुदेव सुनील कोठारी केदार साहू डोंगरगांव ब्लाक अध्यक्ष संदीप डहरे हरेंद्र साहू योगेश राजपुत दिलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में राजनांदगांव से कांग्रेस कार्यकर्ता युवा कांग्रेस साथी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए