राजनांदगांव//शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नासीर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के राजनांदगांव आगमन पर स्वास्थ्य क्षेत्र में जिला और मजबूत हो सके उसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को डायलिसिस मशीनों की उपलब्धता कराने ज्ञापन सौंपा पूर्व में भी कांग्रेसी नेता नासिर जिन्दरान, ने इसी मांग का ज्ञापन पत्र सोपा था आज कांग्रेस कार्यालय में भी स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष पुनः मांग दोहराई गई जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने यथासंभव कोशिश कर शीघ्र ही उस पर अमल किए जाने का आश्वासन दिया ज्ञापन देने के समय कांग्रेस के नेतागण उपस्थित रहे जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विमल अग्रवाल शहर कांग्रेस सं.महामंत्री भोजु भाई युवा नेता विशु अजमानी दच्छिण ब्लाक उपाध्यक्ष डा.कुमार महासचिव शाबिर जिन्दरान सचिव मजहर खान, सुभम कसार तौसीफ गोरी मनिष गुप्ता गौरव साहु आशुतोष वैष्णव यश शर्मा यह जानकारी जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस के सचिव सज्जाद जिन्दरान ने दी।