Home छत्तीसगढ़ सत्याग्रह आंदोलन में सामिल होंगे छुरिया के शिक्षकछत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बैठक...

सत्याग्रह आंदोलन में सामिल होंगे छुरिया के शिक्षक
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बैठक में हुआ निर्णय

25
0

कल्लूबंजारी (फोटो) छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष एवं छुरिया ब्लाक प्रभारी ईश्वर दास मंडावी के उपस्थिति एवं ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुरेटी के अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक इकाई छुरिया का बैठक गत 30 सितम्बर को आदिवासी पोस्ट मैट्रिक छात्रावास छुरिया में हुआ जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों ने आगामी 2अक्टूबर को आयोजित जिला स्तरीय सत्याग्रह आंदोलन में सामिल होने का निर्णय लिया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक इकाई छुरिया के अध्यक्ष दिनेश कुरेटी एवं जिला उपाध्यक्ष ईश्वर दास मंडावी ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर शिक्षक एल बी संवर्ग के पदोन्नति- क्रमोन्नति, सहायक शिक्षक एल बी संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर करने ,लंबित मंहगाई भत्ता का आदेश जारी करने एवं पुरानी पेंशन बहाली के मांग को लेकर लंबे समय से विभिन्न स्तर पर आंदोलनरत है ।लंबित समास्याओं के निराकरण एवं शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु आगामी 2अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय राजनांदगाँव में सत्याग्रह आंदोलन किया गया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक इकाई छुरिया के बैठक में सत्याग्रह आंदोलन में सामिल होने, स्थानीय समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग को लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करने, सदस्यता अभियान चलाने एवं संघीय गतिविधियों में सक्रियता लाने पर चर्चा की गयी। बैठक में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुरेटी, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर दास मंडावी, जोब संकुल अध्यक्ष वेदराम पटेल, संगठन मंत्री धर्मेश ठाकुर, प्रचार प्रसार मंत्री गिरधारी सहारे एवं शोभराज कोर्राम उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here