डोंगरगढ़(दावा)। वन ग्राम घोटिया क्षेत्र में जंगली जानवरों के शिकार हेतु लगाए गए करेंट वाले तार की चपेट में आने पर जंगली सुअर सहित दो नाबालिग लड़कियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 6 माह पूर्व इसी प्रकार की घटना में जंगली भालू की मौत एक लडक़ी घायल हुई थी. वन विभाग की ओर से पंचनामा बनाकर वरिष्ठ वन अधिकारी को दे दिया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. वन्य प्राणी की मौत के मामले में आरोपी से वन विभाग के अधिकारी बाद में पूछताछ करेंगे. पुलिस विभाग की ओर से मोहारा चौकी प्रभारी दिनेश यादव द्वारा विस्तृत पूछताछ के बाद अधिकृत जानकारी देने की बात कही है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन ग्राम घोटिया स्थित नवीन हाई स्कूल के पीछे धीकुडिय़ा खार में करंट की चपेट में आने से दो नाबालिक लड़कियों की मौत हो गई, वहीं लगभग दो वर्षीय जंगली सुअर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी नारद ऊईके पिता गंभीर ऊईके उम्र 50 वर्ष अपने खेत से 200 मीटर तक जानवर को करेंट से मारने के लिए जाल बिछाया गया था, जिसकी चपेट में ग्राम घोटिया के कक्षा दसवीं की 17 वर्षीय छात्रा एवं कक्षा आठवीं की 15 वर्षीय छात्रा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. वही करंट लगने से एक बरहा (जंगली सुअर) की भी मृत्यु हो गई.
मार्निंग वॉक पर गए बच्चों के साथ घटी घटना
आज तडक़े 4.30 बजे घोटिया तोतलभर्री धिकुडिय़ा के लगभग 50 बच्चे-बच्चियों का ग्रुप रोज की तरह सुबह टहलने गए थे. अचानक किसी आवाज से डर कर दोनों बच्चियां धिकुडिय़ा खार की ओर दौड़ पड़ी. उसी क्षेत्र में आरोपी द्वारा वन्य प्राणी को करेंट से मारने के लिए 200 मीटर तार बिछाया गया था. धोखे से दोनों बच्चियां इसकी चपेट में आ गई और एक जंगली सुअर भी मारा गया. घटना लगभग 5.30 बजे की है. अन्य बच्चों द्वारा गांव में आकर घटना की जानकारी दी गई. सुबह 7.30 बजे मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश कुमार यादव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़, डिप्टी रेंजर गंगादास साहू, दोनों गांव के सरपंच एवं शिक्षक घटना स्थल पर उपस्थित हुए. पुलिस द्वारा नारद उईके को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है.
ग्रामीणों ने कहा-आरोपी को फांसी हो
क्षेत्र में लगातार घट रही घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आरोपी को फांसी की सजा एवं पीडि़त परिवार को शासन द्वारा उचित क्षतिपूर्ति की मांग की गई है. 6 माह पूर्व भी एक भालू की करंट लगने से मौत हुई थी. ग्राम सलोनी की एक बालिका अपने मां के साथ लकड़ी काटने गई थी, जो करंट से झुलस गई थी. आए दिन करंट से घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस एवं वन विभाग के पहुंच से दूर थे. लंबे समय बाद आरोपी पकड़ा गया है.