Home समाचार पारख नर्सिंग होम के सामने ट्रेफिक दबाव … लोगों को हो रही...

पारख नर्सिंग होम के सामने ट्रेफिक दबाव … लोगों को हो रही परेशानी

39
0

चिखली पुलिस चौकी के सामने खुले बड़े अस्पताल से ट्रेफिक का खतरा
राजनांदगांव(दावा)।
शहर में उद्भिज की तरह निजी हास्पिटले खुलते जा रही है लेकिन वहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं दिये जाने से लोगों के समक्ष आवागमन सम्बंधी परेशानी खड़ी हो रही है। लालबाग में बूढ़ा सागर की ओर संचालित पारख नर्सिंग होम में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण हास्पिटल के सामने ही लोगों की दुपहिया-चारपहिया वाहने खड़ी कर दी जा रही है। इससे इस रोड से गुजर कर त्रिवेणी परिसर, वाइडनर स्कूल व चौपाटी जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात विभाग वालों का ध्यान इस ओर नहीं जाने से अस्पताल प्रबंधन लोगों को आवाजाही सम्बंधी हो रही परेशानी से पूरी तरह आंखे मूूंदे हुए है। यहां तक कि नर्सिंग होम के सामने कोई गार्ड भी नियुक्त नहीं किया गया है। जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ बनी रहती है। वही उनके द्वारा लाए गये दुपहिया वाहन सडक़ को घेर कर दोनों किनारे में खड़ी कर दिये जाने से अन्य वाहन चालको को यहां से निकलना दुष्कर हो जाता है। आज उक्त नर्सिंग होम सामने दोनों ओर खड़ी गाडिय़ों के बीच एक गंभीर मरीज को लेकर चारपहिया वाहन आ जाने से पूरा सडक़ अवरूद्ध हो गया। दोनों ओर के आने जाने वाले लोग उक्त चारपहिया वाहन के निकलने का देर तक इंतजार करते रहे। बाद में बड़ी मशक्त से मरीज को गाड़ी से निकालने के बाद सडक़ सुचारू हुआ। जब तक ट्रेफिक जाम में फसें लोग छटपटाते रहे।
इस तरह की स्थिति शहर के पुराने बस स्टैण्ड रोड युनाइटेड हास्पिटल के सामने भी देखी जा सकती है। दिक्कत की बात यह कि पैसे वाले धनाढ्य लोग बड़े-बड़े हास्पिटल तो बना लेते है लेकिन समुचित रूप से पार्किंग की व्यवस्था बनाने के लिए उन्हें अखरता है जिसकी खामियाजा उक्त हास्पिटल के सामने से गुजरने वालों की उठानी पड़ती है। इन हास्पिटलों के सामने दोनों छोर पर खड़ी वाहने सदैव दुर्घटनाओं को आमंत्रित करती रहती है।

हास्पिटल के सामने ट्रेफिक का खतरा
खैरागढ़ रोड में चिखली पुलिस चौकी के ठीक सामने बड़ा सा हास्पिटल खुल गया है। उक्त हास्पिटल भी ट्रेफिक की दृष्टि से खतरनाक सिद्ध हो रहा है। यहा आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिए पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण ज्यादातर गाडिय़ा सडक़ पर ही खड़ी रहती है। इसके कारण वाहनों की आवाजाही एवं मरीजों एवं उसके परिजनों के आने-जाने से ट्रेफिक का खतरा बना रहता है। इस सम्बंध में डीडी नगर वासियों ने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा है।

वार्डवासियों की माने तो उक्त बड़े से खुले हास्पिटल के समीप ही तिराहे पर पुलिया है जिसके पीछे के हिस्से में धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है। जिसके कारण तिराहे पर से गुजरना जोखिम भरा साबित हो रहा है। डी.डी. नगर में एक बड़ी स्कूल एवं तीन सामाजिक भवन है जहां पर सामाजिक लोगों का सदैव आना जाना बना रहता है। बच्चे उसी मार्ग से स्कूल जाते है। आम लोगों की आवाजाही भी बनी रहती है लेकिन पुलिस चौकी के ठीक सामने उक्त बड़ा सा हास्पिटल खुल जाने से लोगों का आवागमन जबरदस्त रूप से प्रभावित हो रही है। अस्पताल के सामने खड़ी गाडिय़ों लोगों का सिर्फ आवागमन बाधित नहीं कर रही अपितु दुर्घटना का कारण भी बनी हुई है।

बता दे कि खैरागढ़ रोड में हरदम भांय-भाय गाडिय़ा चलती है। नेशनल हाइवे होने के कारण भारी वाहनों का सर्वाधिक दबाव बना रहता है ऐसे व्यस्ततम रोड में बगैर पार्किंग के बड़ा सा हास्पिटल खोल कर लोगों की जान जोखिम में डाला जा रहा है। इस पर यातायात विभाग वालों सहित निगम की कार्रवाही की जानी अपेक्षित है ताकि लालबाग स्थित पारख नर्सिंग होम व चिखली पुलिस चौकी के सामने बने बड़े से हास्पिटल के सामने बेतरतीब खड़ी रहने वाली गाडिय़ों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here