Home समाचार एनीकट में अज्ञात अधेड़ सायकिल सहित बहा

एनीकट में अज्ञात अधेड़ सायकिल सहित बहा

30
0

हर वर्ष दुर्घटनाओं के बावजूद सबक नहीं
डोंगरगांव(दावा)।
थाना क्षेत्र के ग्राम पांडुका-तुमड़ीलेवा के मध्य स्थित एनीकट में एक अधेड़ के बह जाने की घटना सामने आयी है. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के अनुसार रविवार को दोपहर लगभग 3 बजे उक्त अधेड़ व्यक्ति ग्राम पांडुका से तुमड़ीलेवा की ओर जा रहा था, जिसमें वह अपनी सायकल के साथ एनीकट पार कर रहा था कि तभी पानी के बहाव तेज होने की वजह से वह संभल नहीं पाया और एनीकट के नीचे चला गया. इस घटना को समीप गांव एक युवक मछली आखेट कर रहा था जिसने इस पूरे घटना को ग्रामीणों से बताया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. डोंगरगांव पुलिस टीम ने तत्परता बरतते हुए तत्काल मौके पर पहुंच गई है और उक्त अज्ञात व्यक्ति के पता तलाश के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना प्रारंभ कर दिया है. इसमें घुमरिया बैरॉज को सूचित कर पानी कम करने के लिए कहा गया है और जिले से रेस्क्यूट टीम के गोताखोरों को बुलवाया गया है, जिसके बाद देर शाम खोजबीन प्रारंभ किये जाने की खबर है.

एनीकटों में सुरक्षा व्यवस्था शून्य
भारी बारिश के चलते इन दिनों नदी नाले उफान पर चल रहे हैं किन्तु इस वर्ष प्रशासनिक लापरवाही के चलते किसी भी एनीकट में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये गए हैं. इसके पूर्व एनीकटों में बेरीकेट लगाकर ग्रामीणों को पानी अधिक होने पर पुल पार नहीं करने की चेतावनी दी जाती रही है लेकिन इस बार ऐसा कहीं भी कुछ दिखाई नहीं देता. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर प्रशासन के पास कोई भी सुरक्षा या बचाव के लिए व्यवस्था दिखाई नहीं पड़ती और हमेशा जिला मुख्यालय से टीम का इंतजार करना पड़ता है. पूरा डोंगरगाँव क्षेत्र नदियों से घिरा हुआ है और प्रतिवर्ष नदी में डूबने और बहने की घटनाएँ होती रहती है किन्तु प्रशासनिक अमला प्रतिवर्ष दुर्घटनाओं के बाद भी कोई सीख नहीं लेती है.

तालाब में डूबने से बच्चे की मौत!
बाजार अतरिया(दावा)।
समीपस्थ ग्राम जोरातराई में आज धमधा रोड पर काली मंदिर के पास तालाब में नहाने गए यश कुमार उर्फ देवराज पिता भागचंद देशलहरे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यश कुमार अपने घर से लगभग 2 बजे के आसपास निकले थे, लेकिन शाम तक पता नहीं चला परिजनों व ग्रामीणों ने काफी पतासाजी की लेकिन मिला नहीं. शाम को लगभग 5 बजे के आसपास तालाब के किनारे कपड़ा देखा गया. और उसी कपड़ा के शक मे तलाब का छानबीन किया गया. जहां यश कुमार तालाब में ही मृत अवस्था में पाया गया. रविवार को जोरातराई में बाजार का दिन था. वही तालाब के किनारे काफी भीड़ भी जमा हो गई. बहरहाल ग्रामीणो ने छुईखदान पुलिस को इसकी सूचना दी.

सोनेसरार में युवक फांसी पर झूला
खैरागढ़(दावा)।
नगर के वार्ड क्र.14 सोनेसरार में 25 साल का युवक फांसी पर झूल गया. जानकारी के अनुसार गत एक अक्टूबर की दरमियानी रात्रि युवक ने अज्ञात कारणों से अपने मकान की मयार में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना की जानकारी परिजनों को सुबह 7 बजे मिली जब युवक को उठाने परिवार के सदस्य पहुंचे लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. अप्रिय की आशंका के चलते परिजनों ने दरवाजा तोडक़र जब कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि वह फांसी पर झूल रहा था. शासकीय वाहन की व्यवस्था नहीं होने से परिजनों ने अपने निजी मालवाहक से युवक के शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये लाया लेकिन यहां भी काफी देर तक स्वीपर नहीं होने के कारण पीएम करवाने परिजनों को मशक्कत करनी पड़ी. परिजनों ने बताया कि युवक विवाहित है और उसके तीन बच् चें हैं लेकिन पत्नी से विवाद के कारण वह अपने मायके में बच् चों के साथ रहती है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच-विवेचना में लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here