श्रीमान डी श्रवण पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के निर्देशन एवं श्रीमान जी0सी0पति अनुविभागीय अधिकारी पुलिसखैरागढ़ के मार्ग दर्शन मे निरीक्षक शशिकांत सिन्हा थाना प्रभारी घुमका के द्वारा थाना घुमका मे आगामी नवरात्र पर्व एवं दशहरा मे कोरोना नियंत्रण एवं क़ानून व्यवस्था व शांति पूर्ण प्रतिमा विसर्जन के संबंध में शांति समिति की मीटिंग रखी गई थी l
आज दिनांक 04.10.21 को 11.00 बजे थाना के सभा भवन में एसडीएम श्री मुकेश रावटे , तहसीलदार श्री देवांगन की उपस्थिति मे शांति समिति की मीटिंग ली गई। मीटिंग मे कलेक्टर कार्यालय राजनांदगाव के द्वारा जारी नवरात्री सम्बन्धी गाइडलाइन दिशा निर्देश को बिंदुवार सभी समिति के सदस्यो को बताया गया l डी जे प्रतिबंधित है और साउंड सिस्टम में आवाज न्यूनतम रखने विसर्जन हेतु सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच का समय व करोना के गाइडलाइन को पालन करने संबंधी निर्देश दिए गए इसके अलावा जनप्रतिनिधियों पत्रकारों से भी सुझाव आमंत्रित किया गया सभी ने एक राय होकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्र पर्व, दशहरा उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु आम सहमति व्यक्त किए ।