Home समाचार कोठीटोला उच्चतर माध्यमिक शाला में शिक्षको की कमी से जुझ रहे बच्चों...

कोठीटोला उच्चतर माध्यमिक शाला में शिक्षको की कमी से जुझ रहे बच्चों और पालकों ने शाला भवन में जड़ा ताला।

49
0

वनांचल क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़।

जिला शिक्षा अधिकारी ने व्यवस्था सुधार के लिए दो दिनों की मोहलत मांगी,
बच्चों और पालकों, व ग्रामीणों ने दो दिनों में मामला नहीं सुलझने पर नेशनल हाईवे में मांगों को लेकर चक्का जाम करने का बीइओ को दिया चेतावनी।

सड़क चिरचारी – बागनदी थाना क्षेत्र के घोर वनांचल क्षेत्र के ग्राम कोठीटोला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर स्कुली बच्चों और परिजनों ने शाला कक्ष में ताला लगा कर स्कुल के बाहर बैठे हैं। बताया जा रहा है कोठीटोला विद्यालय में 375 छात्र छात्राएं कक्षा नवमी से बारहवीं तक कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं। जहां पर आर्ट, कामर्स, है लेकिन शिक्षकों के अभाव के कारण साइंस पढ़ने वाले वनांचल ग्राम के स्कुली बच्चो को डोंगरगढ़, चारभाठा जैसे लम्बी दूरी तय कर अध्ययन करने जा रहे हैं। वहीं आर्थिक स्थिति से कमजोर कुछ ऐसे बच्चों ने बाहर पढ़ाई नहीं कर पाने की वजह से मजबुरी में साइंस को छोड़कर कामर्स लेकर कोठीटोला अध्ययन कर रहे हैं। जिससे बहुत बच्चों का भविष्य अधर में लटक रही है। पहले ही कोरोना काल की वजह से बच्चों की पढ़ाई में बहुत फर्क पढ़ा है। वहीं बच्चों को जनरल प्रमोशन देकर पास किया गया है।कोरोना काल के बाद सभी शासकीय स्कुलो संचालित किया जा रहा है जिसमें शिक्षकों की कमी से पढ़ाई में बहुत फर्क पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि हिंदी विषय का यहां पर एक भी शिक्षक शिक्षिका नहीं है वहीं यहां से विज्ञान की एक शिक्षिका को आत्मानंद इंग्लिश मिडीयम डोंगरगढ़ में स्थांतरित किया जा रहा है जिससे नाराज बच्चों और पालकों ने सोमवार को सुबह से शाला परिसर के बाहर बैठे हैं। सभी कक्षाओं में ताला लगाया हुआ है वहीं इसकी जानकारी बागनदी थाना में एक दिन पुर्व सुचना किया गया है। बड़ी सवाल और बड़ी विडंबना की बात है। कि राज्य में सत्ता पर कांग्रेस की सरकार है। और इस क्षेत्र के विख्यात कांग्रेस विधायक का बहुत जोर शोर है लगातार दो पंचवर्षीय से इस क्षेत्र की जनता अपना प्रतिनिधि चुनकर ला रहे हैं। उसके बाद भी बच्चों की जरूरी शिक्षा में शिक्षकों की हो रही फेरबदल और कमी को नहीं रोक पा रहे हैं। अन्यथा आज बच्चों को स्कूल में ताला लगाकर बाहर बैठने की जरूरत नहीं पड़ती। कोठीटोला के समीप विधायक प्रतिनिधि का निवास है और इस क्षेत्र में सरपंच भी काग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। पर भी अपने क्षेत्र की जरूरत को सत्ता सरकार से नहीं करा पा रहे हैं।
आज कोठीटोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रर्दशन के दौरान भूषण डिल्ला अध्यक्ष शाला विकास समिति, नरेश उईके विधायक प्रतिनिधि, कलाराम सोनवानी जनपद सदस्य, बलराम सिंह ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि, गैंदू राम ग्राम पटेल, कमलाबाई सदस्य, बी एल आचले संकुल समन्वयक, उत्तम चंद्रवंशी व्याख्याता, चैन सिंह साहू सदस्य, छन्नुराम विश्वकर्मा, सुरेश कुमार ग्राम पटेल कनेरी, लीलाबाई सदस्य, के साथ भारी संख्या में पालक ग्रामीण जन व स्कुली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

फत्तेराम कोसरिया ब्लाक शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ – पालकों और बच्चों को थोड़ा इंतजार करने कहां गया है दो से तीन दिनों में शिक्षक व्यवस्था बहाल हो जायेगी।
भुषण डील्ला अध्यक्ष शाला विकास समिति कोठीटोला – शिक्षा अधिकारी के द्वारा दो दिनों में शिक्षक व्यवस्था बहाल करने कहां गया है अगर दो दिनों में शिक्षक व्यवस्था बहाल नहीं होता तो छात्र छात्राएं पालकों और क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 06 में चक्का जाम किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here