खैरागढ़ : आदिवासी अंचल के युवाओ को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर पैसा वसूलने वाले चारो आरोपी सपड़ाए।ग्राम चिचका निवासी मानसिंह पिता कुमार नेताम के गातापार जंगल थाने मे पुलिस को बताया कि तीन साल पहले 2018 मे भारतीय रेल के गोंदिया बिलासपुर जोन मे सुपरवाइजर की नौकरी लगाने के नाम पर जंगलपुर निवासी आत्माराम पिता मेहतर गोड़, डोलीखार जंगलपुर निवासी राजेश पिता नोहर धुर्वे, जालबांधा पवनतरा निवासी रवि पिता डीआर बंजारे और भिलाई नेहरूनगर निवासी श्रेयांश यादव पिता एमके यादव ने, उससे तीन लाख रूपया, खैरबना के शिवेंद्र साहू ने डेढ़ लाख, विधानसभा सचिवालय मे सहायक गेड तीन बनाने चेतन चंद्रवंशी ने ढाई लाख, पुलिस की नौकरी लगाने तिरेंद्र रामटेके ने ढाई लाख और गौरव सिंहा व दुष्यंत नेताम ने दो लाख बीस हजार रूपया लिया था।इस दौरान ना तो किसी को नौकरी मिली और नही आरोपियो के द्वारा पैसा वापस किया गया।लंबे समय बाद भी रकम नही मिलने पर पुलिस के पास पहुॅचा। जहॉ उसकी रिपोर्ट पर चारो आरोपियो के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 24 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरू की और सूचना पर चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया जहॉ से उन्हे जेल भेज दिया गया है।
ठगी के मामले मे पीडि़त से जानकारी लेकर पुलिस आरोपियो की धरपकड़ के लिए अलग अलग टीम बनाकर जुटी थी।चारो आरोपी हिरासत मे है। जितेंद्र डहरिया प्रभारी गातापार जंगल थाना