राजनांदगांव 4 अक्टूबर दिन सोमवार को शहर के रिद्धि सिद्धि कॉलोनी फेस 3 में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण शिविर लगाया गया था जिसमें रहवासियों ने बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाई सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश गंगवानी ने बताया कि लगभग 80% रहवासियों ने टीकाकरण अभी तक करवा लिया है परंतु हमारा लक्ष्य संपूर्ण सोसाइटी को 100 प्रतिशत टीकाकरण करना है इसीलिए शिविर लगाया गया था जिससे आने वाले तीसरी लहर से बचाव हो सके कोरोना के खिलाफ टीकाकरण सबसे मजबूत हथियार है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीमती चित्रलेखा देवांगन श्रीमती सरिता निषाद व प्रीति रामटेके मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही दुरेन्द्र साहू का विशेष सहयोग रहा ।