Home छत्तीसगढ़ भिलाई, डोंगरगांव एवं खैरागढ़ ने जीते अपने मैच

भिलाई, डोंगरगांव एवं खैरागढ़ ने जीते अपने मैच

136
0

राजनांदगांव के म्युनिसिपल स्कूल मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आज फुटबॉल मैच के तीसरे दिन के मैच में पहला मैच दोपहर 2:00 तिरंगा मोतीपुर विरुद्ध डोंगरगांव के मध्य खेला गया , जिसमें डोंगरगांव की टीम विजय रही। तथा दूसरा मैच दोपहर 4:30 बजे रोवेर्स भिलाई वर्सेस टेडेसरा के मध्य खेला गया। जिसमें भिलाई की टीम 3-0 से विजयी हुई। तथा अंतिम और तीसरा मैच खैरागढ़ विरुद्ध मलपुरी के मध्य खेला गया, जिसमे खैरागढ़ की टीम 4-0 गोल से विजयी रही। मैच के रेफरी कुन्दन सोनी, राजेन्द्र तिवारी, तथा अखिलेश मिश्रा थे। तथा टेक्निकल टेबल पर डॉ एम. टी. भद्र ने अपनी सेवा दी ।।।। । कल के मैच निम्न हैं। ।।। 1, फ्रैंक ब्रदर्स बी विरुद्ध
डोंगरगढ
2.पुलिस विरुद्ध
मोहड
3.कृष्ना बॉयज विरुद्ध मनेरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here