राजनाथ गांव आज दिनांक 3:10 2021 को छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला राजनांदगांव का चुनाव वन विश्राम गृह राजनाथ गांव जिला मुख्यालय में संपन्न हुआ जिसमें मोहला मानपुर चौकी खुद जी बाघ नदी खैरागढ़ गंडई छुई खदान साले वारा डोंगरगढ़ राजनांदगांव के कर्मचारियों की उपस्थिति थी चुनाव अधिकारी श्री अखंड प्रताप तिवारी कांकेर की उपस्थिति में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हुआ चुनाव प्रारंभ के पूर्व चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव से संबंधित नियम कानून से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया तत्पश्चात चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई श्री सुनील पटले खैरागढ़ द्वारा अध्यक्ष पद हेतु श्री अजीत दुबे का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका समर्थन उपस्थित सभी समस्त सदस्यों द्वारा हाथ उठाकर किया गया तत्पश्चात किसी और सदस्य का नाम ना आने पर चुनाव अधिकारी द्वारा श्री अजीत दुबे को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया चुनाव के दौरान विशेष रुप से श्री विनोद मिश्रा संभाग अध्यक्ष दुर्ग रे लाल हर्ष बहादुर सिंह संभागीय सचिव दुर्ग श्री श्याम जी मिश्रा श्री मुक्तेश्वर वर्मा प्रांतीय सदस्य सलीम कुरेशी डोमन साहू सुशील तिवारी कमल किशोर वर्मा सुरेश श्रीवास शहीद शेख भूषण कौशिक तेजराम सिन्हा दिलीप चंदेल अजय ठाकुर अनिल रामटेके पारस मणि साहू सुनील शर्मा अनुराग राय सुनील देवेंद्र स्वामी कमलेश जांगिड़ आजाद राय पवन देवांगनभूपेंद्र साहू अविनाश साहू विष्णु प्रसाद कोसरिया संतोष नेताम अशोक गढ़पाले सफी राजा पिंकी वैष्णो शुभम शुक्ला योगेंद्र जांगड़े अनिल निराला संतु राम मंडावी नायक सुनील शर्मा कयूम खान हरदेव बाल्मिक प्रसाद मिश्रा आदि कर्मचारी उपस्थित थे चुनाव पश्चात श्री मूलचंद शर्मा प्रांत अध्यक्ष रायपुर उपरांत अध्यक्ष श्री सुजीत रंगारी एवं राजेश उपाध्याय द्वारा नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को बधाई दी गई