Home छत्तीसगढ़ छग शिक्षक कांग्रेस की बैठक, बीईओ आफिस नही कर रहा समस्या निराकरण,...

छग शिक्षक कांग्रेस की बैठक, बीईओ आफिस नही कर रहा समस्या निराकरण, घेरेंगे कार्यालय

32
0
image description

खैरागढ़। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे वेतन और एरियर्स भुगतान का गणना पत्रक तैयार नही किए जाने सहित अन्य समस्याओ को लेकर उचित पहल नही जाने पर छग शिक्षक कांग्रेस ने कार्यालय घेराव की रणनीति बनाई। छग शिक्षक कांग्रेस ब्लाक इकाई की बैठक मे विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया जहॉ पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभिन्न आदेशानुसार वेतन पुनरीक्षण, समयमान वेतनमान और मंत्रिपरिषद के आदेश के परिपालन में 8 साल की सेवावधि से शासकीय शिक्षकों के समतुल्य वेतनमान में वेतन निर्धारण किया जाना है, लेकिन बीईओ कार्यालय मे कुछ एक के अलावा अधिकांश शिक्षक पंचायत संवर्ग का वेतन निर्धारण और एरियर्स राशि का गणना पत्रक तैयार नही किया गया है जिसके स्थानीय निधि संपरीक्षा से सत्यापन बाद वेतन और एरियर्स का भुगतान करना था, लेकिन आरटीआई तहत निकाली जानकारी से पता चला कि इस तरह का कोई काम कार्यालय ने नही किया है। बैठक में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय महासचिव कमलेश्वर सिंह, सुनील कुमार गुनी, अजय सिंह राजपूत, डॉ निकेता सिंह, अनुपमा सिंह, ज्योति अग्रवाल, शिवलाल साहू, राजेन्द्र वर्मा, आशीष मिश्रा, देवीदास टंडन, पीके निषाद, महेश कुमार साहू, योगेन्द्रनाथ कर्महे, रामबली पांडे, ललित कुमार साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
लिपिक राज मे परेशान हो रहे शिक्षक
छग शिक्षक कांग्रेस की बैठक में विस्तृत चर्चा बाद विरोध दर्ज कराया गया कि यह शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, कार्यालय मे सेवा पुस्तिका का अवलोकन नही करने दिया जा रहा है जिससे क्या महत्वपूर्ण जानकारी की प्रविष्टि और कौन सी जानकारी छूट गई है इसका पता नही चल पा रहा, उन्होने कहा कि सेवा पुस्तिका में अर्जित और मेडिकल अवकाश का सक्षम अधिकारी से स्वीकृति की प्रविष्टि कराया जाता है लेकिन इसकी अनदेखी हो रही है जबकि जो कर्मचारी चिकित्सा अवकाश में है उन्हें बिना कार्य के वापसी आने पर वेतन आहरण हो रहा है। इस स्थिति मे गलत तरीके से वेतन गणना पत्रक से कोई रिकवरी की बात के लिए कौन जिम्मदार होंगा, उपरोक्त जानकारी के आधार पर बैठक ने यह निर्णय लिया गया कि एक ज्ञापन तैयार कर जिलाधीश के नाम एसडीएम को कारवाई हेतु सौंपा जाएगा। छग शिक्षक कांग्रेस ने मांग की है कि संकुल स्तर पर शिविर लगाकर समस्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका को अपडेट किया जाए और वेतन निर्धारण व एरियर्स गणना पत्रक तैयार कर सत्यापन पश्चात एक प्रति संबंधित शिक्षक को दी जाए। जिन शिक्षकों को एरियर्स की पात्रता है उसे पत्र प्रेषित कर सूचित किया जाए कि शासन से राशि प्राप्त होने पर आपको एरियर्स दिया जाएगा। बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया कि यदि बीईओ मांगो को अनदेखी करते हुए पूरा नही करेंगे तो कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here