Home समाचार हाथियों के बाद मोहला में तेंदुए का आतंक, हमले में तीन घायल

हाथियों के बाद मोहला में तेंदुए का आतंक, हमले में तीन घायल

66
0

माडिंग-पिडिंग धेनु गांव की घटना, पति-पत्नी सहित एक अन्य घायल
राजनांदगांव(दावा)
। जिले के वनांचल स्थित मोहला क्षेत्र में हाथियों के बाद अब तेंदुआ आंतक मचाने लगा है। गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात को क्षेत्र के माडिंग-पिडिंग गांव में घर में सो रहे पति-पत्नी सहित एक अन्य ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इस घटना में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें मोहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात जंगल से एक तेंदुआ मोहला क्षेत्र के माडिंग-पिडिंग धेनु गांव में घुस गया। इस दौरान खूंखार तेंदुआ ने घर में सो रहे पति-पत्नी पर हमला कर दिया। दंपत्ति पर हमला करने के बाद शोर मचाने पर तेंदुआ पड़ोसी के घर में घुस गया और वहां भी एक ग्रामीण पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि माडिंग-पिडिंग धेनु गांव निवासी लालसाय पिता सुकालु राम और उसकी पत्नी नवेशरी बाई रात में घर में सो रहे थे। इस दौरान रात करीब तीन बजे तेंदुआ अचानक घर में घुस गया और सो रहे लालसाय और उसकी पत्नी नवेश्वरी बाई पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले पर पति-पत्नी चीख-पुकार करने लगे। इस दौरान शोर के बाद तेंदुआ वहां से भाग गया। तेंदुए के द्वारा लालसाय के दोनों पैर, छाती पर और उसकी पत्नी नवेश्वरी के दोनों हाथ सिर और गले के पीछे पर हमला किया गया है।

पड़ोसी के घर पहुंचा और उस पर भी हमला
अचानक हमला से आहत पति-पत्नी की चीख-पुकार मचाने के बाद तेंदुआ वहां से भाग कर पड़ोसी श्याम सिंह पिता चिम्मन सिंह के घर पहुंच गया और श्याम सिंह पर भी हमला कर दिया। तेंदुआ द्वारा श्याम सिंह के हाथ और पैर पर हमला किया गया है। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों द्वारा तत्काल डॉयल 112 को फोन कर बुलाया गया। 112 की टीम ने मौके पर पहुंच घायल लालसाय उसकी पत्नी नवेशरी और पड़ोसी श्याम सिंह को मोहला सामुदायिक केन्द्र में ईलाज के लिए भर्ती कराया। तीनों का अस्पातल में ईलाज जारी है।

वन विभाग अलर्ट, क्षेत्र में कराई मुनादी
घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम माडिंग-पिडिंग धेनु गांव पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के बाद तेंदुआ के पदचिन्ह के अनुसार जंगल में तलाश शुरु कर दी है। विभाग द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है। बताया जा रहा है कि आसपास में जंगल है, इसलिए तेंदुआ ने भटकते हुए माडिंग-पिडिंग धेनु गांव पहुंच कर ग्रामीणों पर हमला किया है। इस संबंध में राजनांदगांव डीएफओ एन. गुरुनाथन ने बताया कि माडिंग-पिडिंग धेनु गांव में बीती रात तेंदुआ ने तीन ग्रामीणों पर हमला किया है। उन्होंने क्षेत्र में वन अमले को अलर्ट करने के निर्देश देने व ग्रामीणों को बाहर नहीं निकलने की हिदायत देने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here