Home समाचार नाबालिग से दुष्कर्म बाद हत्या करने वाले एक और को फांसी

नाबालिग से दुष्कर्म बाद हत्या करने वाले एक और को फांसी

29
0

सोमनी क्षेत्र में फरवरी में हुई थी घटना, फास्ट ट्रेक ने सुनाया फैसला
राजनांदगांव(दावा
)। नाबालिग बालिका से दुष्कर्म बाद हत्या के मामले में फिर एक आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है। इससे पहले भी चिखली चौकी क्षेत्र के कांकेतरा गांव निवासी एक आरोपी को भी नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस तरह जिले में नाबालिक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में दूसरी बार आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है।

गौरतलब है कि सोमनी थाना क्षेत्र में फरवरी माह में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया था। इस दौरान आरोपी द्वारा गुमराह करने बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को रेलवे ट्रेक पर रख दिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस आरोपी बेमेतरा निवासी दीपक बघेल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया था। आरोपी दीपक बघेल मृतिका बच्ची के मामा का दोस्त है और बच्ची को जस गीत दिखाने के नाम पर ले जा कर सूनसान जगह पर दुष्कर्म करने के बाद पत्थर से कुचल कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान आरोपी ने हत्या को हादसा दिखाने की गरज से बच्ची को रेलवे ट्रक पर रख दिया था, जो ट्रेन की चपेट में आ गई थी। इस तरह बच्ची का शव क्षतविक्षत हालत में मिला था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया था।

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
पुलिस द्वारा मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में न्यायाधीश शैलेष शर्मा के समक्ष पेश किया गया। मामले की पैरवी सरकारी वकील परवेज अख्तर ने की। इस दौरान सभी साक्ष्य और आरोपी दीपक बघेल के डीएनए और मृतिका बच्ची डीएनए की जांच भी की गई। सभी साक्ष्य मिलने के बाद न्यायाधीश शैलेष शर्मा द्वारा आरोपी दीपक बघेल को फांसी की सजा सुनाई गई। इस तरह जिले में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या के मामले में फांसी की सजा का यह दूसरा मामला है। दोनों ही मामले में फास्ट टैं्रक कोर्ट में सुनवाई व पैरवी के दौरान पांसी की सजा सुनाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here