Home समाचार डोंगरगढ़ में कोरोना पॉजिटिव चकमा देकर फरार

डोंगरगढ़ में कोरोना पॉजिटिव चकमा देकर फरार

29
0

० देवी दर्शन करने भक्तों की उमड़ रही भीड़
० बाहर से आने वाले मिल रहे पॉजिटिव
राजनांदगांव(दावा)।
गुुरुवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई है। नवरात्र में भक्त डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं की जिला प्रशासन द्वारा कोरोना जांच कराई जा रही है। पहले दिन एक श्रद्धालु की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर है। बताया जाता है कि कोरोना पॉजिटिव आए युवक द्वारा अपना नाम व पता गलत बताया गया था। पॉजिटिव आने के बाद युवक चकमा देकर मौके से फरार हो गया है।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए गाईड लाईन जारी किया है। कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगवाने वालों को सीधे दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। वहीं अन्य लोगों को कोरोना जांच के बाद मंदिर में जाने की अनुमति दी जा रही है।

नाम, पता और मोबाइल नंबर भी गलत
सूत्रों के अनुसार पहले दिन गुरुवार को मां का दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इन लोगों की मंदिर परिसर में ही कोरोना जांच कराई जा रही है। इस दौरान एक युवक द्वारा खुद को महाराष्ट्र के आमगांव निवासी बताया गया और दर्शन में जाने पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक की कोरोना जांच की गई। इस दौरान युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट आने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। युवक के फरार होने पर स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया। विभाग द्वारा युवक के बताए नाम, पता व मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया। इस दौरान नंबर भी ट्रेस नहीं होने व गांव व नाम भी गलत होने की जानकारी सामने आई है।

मनाही के बाद भी जा रहे पदयात्री, बढ़ रही भीड़
कोरोना संक्रमण के चलते नवरात्र में डोंगरगढ़ में मेला सहित पदयात्रा पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाई गई है। इसके बावजूद दुर्ग, भिलाई सहित अन्य जगहों से लोग पैद यात्रा करते डोंगरगढ़ पहुंच रहे हैं। वहीं नवरात्र में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाहर से आ रहे लोग नाम, पता और मोबाइल नंबर गलत बता रहे हैं और बाहरी लोग ही संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे मेंं डोंगरगढ़ में बाहरी लोगों की भीड़ से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। इस संबंध में सीएमएचओ मिथलेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। युवक चकमा देकर मौके से फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि युवक का मोबाइल नंबर भी ट्रेस नहीं हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here