कलेक्टर महोदय , मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजनांदगांव एवं खंड चिकित्सा अधिकारी अम्बागढ़ चौकी के मार्गदर्शन में किये जा रहे कोरोना टीकाकरण महाअभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाँधाबाजार के अंतर्गत आने वाले 24 गांव में अब तक 16657 लोगों को कोरोना के टीके के डोज़ दी जा चुकी है ।
पूर्व में व्याप्त टीके के प्रति लोगों में भ्रम अब पूरी तरह से जा चुका है अब शासन प्रसाशन, जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों से जन जागरूकता के जो प्रयास हुए हैं उससे गांव गांव में टिकाकरण महाअभियान को लोगों का जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है, लोग लंबी लंबी कतार होने के बावजूद टीका लगवाने हेतु उत्साहित दिख रहे हैं ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.राकेश गुप्ता ,आर.एम.ओ. , ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपस्वास्थ्य केंद्र की टीमों की अथक मेहनत के परिणाम स्वरूप सेक्टर बाँधाबाजार में लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 95% लोगों को टीके की प्रथम डोज़ लगाई जा चुकी है इसे शीघ्र ही शतप्रतिशत करने हेतु निरंतर टीकारण किया जा रहा है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि टीके की दूसरी खुराक लगवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है इसके बिना कोरोना के विरुद्ध पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास नही होता इसीलिए प्रथम एवं द्वितीय डोज़ के लिए छूटे हुए लोगों से शीघ्र टिकाकरण करवाने हेतु अपील की है। डॉ. गुप्ता ने इस उपलब्धि में योगदान के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाँधाबाजार की पूरी टीम एवं उपस्वास्थ्य केंद्र दाउटोला, चिखली , सांगली एवं ढाढूटोला के सभी ए.एन.एम. एवं आर.एच.ओ ,मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग के लिए उन्हें धन्याद ज्ञापित किया ।