5 अक्टूबर 2021 को ब्लॉक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी करमरी में संपन्न हुआ। छुरिया विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के आकर्षक ,रूचिकर एवं शिक्षण अधिगम के सरल पद्धतियों को प्रस्तुत किए।
समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर से संदीप पांडे माध्यमिक शाला मोरकुटुम्ब प्रथम स्थान, निर्मल कुमार साहू माध्यमिक शाला शिकारीटोला द्वितीय एवं रूपचंद हमराज माध्यमिक शाला मातेखेड़ा तृतीय स्थान प्राप्त किए।
प्राथमिक विभाग से गिरधारी सहारे प्राथमिक शाला बिजेपार प्रथम, भंवरलाल बंजारे प्राथमिक शाला कोरगुड़ा द्वितीय, असऊराम काहिरपाल प्राथमिक शाला भर्रीटोला ब तृतीय स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती छन्नी साहू विधायक खुज्जी, अध्यक्षता श्रीमती किरण वैष्णव जनपद अध्यक्ष छुरिया , विशिष्ट अतिथि एकांत चंद्राकर जनपद उपाध्यक्ष छुरिया, मिथलेश ठाकुर,रविन्द्र वैष्णव, बाहुभूति साहू,किशन साहू जनपद सदस्य छुरिया, श्रीमती गीता बाई ठाकुर सरपंच करमरी, श्री लीला राम साहू उपसरपंच, दामन लाल साहू ग्राम पटेल, लक्ष्मण साहू दीनदयाल साहू, हिंसा राम साहू सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र ,मोमेंटो एवं सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से बीईओ लालजी द्विवेदी, एबीईओ भावना यदु, बीआरसी संतोष पांडे, संकुल प्राचार्य गण कौशल कुमार साहू करमरी, मिलाप दास साहू कुमरदा, बृजभान सिन्हा महरूम, अरुण कुमार मेश्राम गिदर्री, प्रधान पाठक नामदेव साहू ,गोपाल कोसमा, कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी के ब्लॉक नोडल के आर साहू , सुरेश साहू सहित विकासखंड के सभी संकुल समन्वयक उपस्थित थे। सभी अतिथियों एवं अधिकारियों ने प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दिए।