कल्लूबंजारी (फोटो)ग्रामीण बच्चों में प्रतिभाओं की कहीं कोई कमी नहीं है उचित ढंग से तराश कर एवं आवश्यक शैक्षणिक वातावरण तैयार कर बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा दिया जाय तो ग्रामीण बच्चे भी अच्छा परीक्षा परिणाम दे सकते है।इस कहावत को चरितार्थ किया है रामतराई संकुल के प्राथमिक शाला लुड़काबोड़ के शिक्षिकाओं द्वारा पढ़ाये बच्चों ने ।इस शाला के शिक्षिकाओं ने शाला में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार कर एवं उत्कृष्ट शिक्षा देकर दो छात्रों को नवोदय विद्यालय हेतु परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये है जिसके परिणाम स्वरूप दो छात्र वासुदेव एवं युवराज नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुए है।
उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शाला लुड़काबोड़ में प्रभारी पाठक शैलेन्द्री निषाद एवं सहायक शिक्षिका पुष्पा देवांगन पदस्थ है। दोनों शिक्षिकाओं की शैक्षणिक एवं व्यवहारिक तालमेल बहुत अच्छा है जिसके परिणाम स्वरूप पूर्व में भी शैक्षणिक सहायक सामाग्री निर्माण प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में संकुल स्तर पर उत्कृष्ट प्रस्तुति करके दोनों ने प्रथम स्थान प्राप्त की थी। नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं के लिए चयनित छात्र वासुदेव पिता कमलेश कंवर एवं युवराज पिता रामकुमार प्रारंभ से ही प्रतिभावान है।
नवोदय विद्यालय के लिए एक ही शाला से दो छात्रों का चयन होने पर शिक्षकों एवं पालकों में हर्ष व्याप्त है।दोनों प्रतिभावान छात्रों को शाला के प्रभारी पाठक शैलेन्द्री निषाद ,सहायक शिक्षिका पुष्पा देवांगन,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुरेटी, संकुल प्राचार्य द्वारका प्रसाद मंडावी एवं संकुल समन्वयक धर्मेश ठाकुर सहित रामतराई संकुल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है।