मोर्निंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित म्युनिसिपल स्कूल मैदान में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत आज का फाइनल मैच के मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन तथा श्रम एवं सन्ननिर्माण के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल तथा विशिष्ट अध्यक्ष महापोर हेमा देशमुख उपस्थित रही। तथा प्रतियोगिता का फाइनल मैच डोंगरगढ विरुद्ध फ्रैंक ब्रदर्स के मध्य खेला गया, जो बहुत ही रोमांचक रहा। जिसमे मध्यांतर के पहले फ्रैंक ब्रदर्स के तरण अरोरा के 1 गोल से टीम ने बढ़त बनाई ।
तथा मध्यांतर के पश्चात डोंगरगढ के मार्को के गोल से स्कोर बराबरी पर लाकर मैच में रोमांच ला दिया। तथा इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में अंत मे फ्रैंक ब्रदर्स के प्रवेश के निर्णायक गोल से स्कोर 2-1 कर दिया। और इस प्रकार खिताबी मुकाबले में फ्रैंक ब्रदर्स ने इस मैच को जीतकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार प्रवेश कनेरिया ने जीता, वही बेस्ट खिलाड़ी का इनाम क्रमशः अनुराज, पूर्वांश तथा बेस्ट गोलकीपर का इनाम अमरीश को मिला। इसी रेफरी विकास वैष्णव थे।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच में मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, सचिव अब्दुल कादिर कुरेशी, कोषाध्यक्ष घनश्याम वाधवानी, सरंक्षक फिरोज अंसारी अश्विनी राजपूत, हेमंत चौधरी, गणेश कोण्डाम्पा, दीपक वर्मा, कुलदीप कुरंजेकर, राजू रंगारी, प्रिंस भाटिया, जयकिशन शर्मा अजय ज्ञानचंदानी, तथा मोर्निंग क्लब के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। तथा टेक्निकल टेबल पर डॉ एम. टी. भद्र ने एवं आशुतोष सिंह ने अपनी सेवा दी उक्त जानकारी मोर्निंग क्लब के मीडिया प्रभारी मोहम्मद सफर ने दी।