।।वर्ष 2019- 20 के कुल 2920 कार्य लंबित कार्यो पर जताई नाराजगी
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू**
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 -20 के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने मांग करते हुए कहा कि जिले में कुल 2920 कार्य अपूर्ण हैं जो कि वाकई में चिंता जनक हैं। अधिकारियों को सख्त समझाईश देते हुए शीघ्र अति शीघ्र कार्यो को पूर्ण करने की मांग रखी गई हैं। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 के निर्माण कार्य एम आई एस पर अपूर्ण प्रदर्शित हो रही है जिसमें कुल 2920 कार्य अपूर्ण प्रदर्शित हो रही है वीडियो कॉन्फ्रेसिंग दिनांक 28/09/ 2021 के माध्यम से समीक्षा बैठक ली गई जिसमें अपूर्ण कार्यों के संबंध में गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। आपके उक्त कृत्य से जिले की छवि धूमिल हो रही है इस संबंध में पूर्व में भी आपको बार-बार पत्राचार लेख किए जाने के बाद भी आज दिनांक तक के कार्य की स्थिति में 2920 कार्य लंबित होना खेद जनक है एवं संलग्न सूची में उल्लेखित कार्यों का एमआईएस पर शीघ्र अति शीघ्र कार्यों को पूर्ण करें एवं कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र इस कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
👉 महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019- 20 की मिली जानकारी के अनुसार अपूर्ण कार्य जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में 94 कार्य, जनपद पंचायत छुईखदान में 820 कार्य, जनपद पंचायत छुरिया में 114 कार्य, जनपद पंचायत डोंगरगांव में 216 कार्य ,जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में 228 कार्य ,जनपद पंचायत खैरागढ़ में 327 कार्य ,जनपद पंचायत मानपुर 252 कार्य, जनपद पंचायत मोहला में 236 कार्य एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव में 326 कार्य लंबित है। इसी तरह से वन मंडलाधिकारी, वन मंडल राजनांदगांव में 150 कार्य ,वन मंडलाधिकारी, वन मंडल खैरागढ़ 119 कार्य, उपसंचालक कृषि राजनांदगांव में 22 कार्य, स्वच्छ भारत मिशन राजनांदगांव में 3 कार्य ,सहायक संचालक उद्यानिकी राजनांदगांव में 1 कार्य, पशु विभाग में 1 कार्य, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग में 1 कार्य लंबित है इस तरह से जिले में 2920 कार्य लंबित आधे अधूरे पढ़े हुए हैं जिनको शीघ्र से अतिशीघ्र पूर्ण करने की मांग रखी गई है।