० जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुधार किए बिना रोपवे के संचालन पर रोक लगाई थी एसडीएम ने
० आज पुन: रोपवे की ट्राली यात्रियों सहित आधा घंटा हवा में रुकी रही
० फर्जी कागजात के आधार पर रोपवे का संचालन कर रही है मंदिर ट्रस्ट समिति
डोंगरगढ़ (दावा)। रोपवे मैं लगातार आ रही खराबी के बावजूद रोपवे का नियमित संचालन करने वाली मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति,डोंगरगढ़ एसडीएम अरुण कुमार वर्मा के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करना भी जरूरी नहीं समझ रही है. आवश्यक सुधार किए बिना संचालित किए जा रहे रोपवे में खराबी आने के कारण आज पुन: रोपवे की ट्राली आधे घंटे के लिए यात्रियों सहित हवा में अटकी रही. ट्राली में फंसे यात्री व रोपवे के माध्यम से दर्शन करने वाले यात्रियों में इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
9 अक्टूबर को 1 घंटे के लिए यात्रियों सहित रोपवे की ट्राली हवा में लटके रहने की जानकारी प्राप्त होते ही डोंगरगढ़ एसडीएम अरुण कुमार वर्मा की ओर से 9 अक्टूबर को मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल के नाम जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति के द्वारा श्रद्धालुओं को नीचे से ऊपर मंदिर ले जाने के लिए रोपवे का संचालन किया जा रहा है. 9 अक्टूबर को अपरान्ह 4.30 बजे से 6 के मध्य रोपवे में तकनीकी समस्या आने की जानकारी प्राप्त हुई थी. जिसके कारण लगभग 1 घंटे तक रोपवे के परिचालन बंद रहने तथा ट्राली सहित दर्शनार्थी रोपवे के मध्य भाग में रुकने की सूचना प्राप्त हुई. आपसे दूरभाषा पर हुई चर्चा में आपके द्वारा रूटीन चेकअप हेतु रोपवे का परिचालन रोका जाना बताया गया. 20 अगस्त 2021 को उच्च न्यायालय की ओर से पारित आदेश में समस्त सुरक्षा उपाय करने हेतु निर्देशित किया गया है. उक्त संबंध में आप को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल विशेषज्ञों के द्वारा रोपवे को चेक करावे तथा इस कार्यालय को रोपवे के सही होने के संबंध में वस्तु स्थिति से अवगत करावे. समस्त सुरक्षात्मक उपायों को सुनिश्चित करने के बाद ही रोपवे का संचालन करें. सुरक्षात्मक उपाय में चूक अथवा कमी के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर आपकी जिम्मेदारी मानी जाएगी. अध्यक्ष को भेजे गए पत्र की प्रति एसडीएम द्वारा कलेक्टर जिला राजनांदगांव सहित जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित की गई है.
भक्तजनों को गुमराह कर रहे हैं ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष – मां बमलेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल ने रोपवे में लगातार आ रही खामियों के बावजूद भक्तजनों को प्रेस क्लब के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भेजे गए संदेश में कहा है कि आदरणीय दर्शनार्थी बंधुओं से निवेदन है कि रोपवे को लेकर किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार पर ध्यान ना देवें. रोपवे पूर्णत: सुचारू रूप में चल रहा है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छोटे-छोटे मेंटेनेंस के लिए बीच-बीच में बंद करना पड़ता है. कभी-कभी लाइट भी बंद हो जाने से ट्राली बीच में रुक जाती है. जिसमें किसी प्रकार की चिंता की कोई बात नहीं है. रोपवे को लेकर किसी प्रकार की संशय की स्थिति में सीधे उनसे बात कर सकते हैं.
नगर पालिका से विधिवत अनुमति लिए बिना रोपवे का संचालन
फर्जी कागजात के आधार पर रोपवे संचालन की अनुमति लेकर रोपवे का संचालन कर रही मंदिर ट्रस्ट समिति के पदाधिकारी व विपक्ष के ट्रस्टियों के मध्य जनहित में आवश्यक सुधार कार्य किए बिना रोपवे के संचालन को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है. जिसे लेकर विपक्ष के ट्रस्टियों ने हाई कोर्ट मेंअपील दायर की थी. हाईकोर्ट ने पारित किए गए आदेश में ट्रस्ट को निर्देशित किया गया था कि वह आवश्यक सुधार करते हुए विशेषज्ञ कंपनियों के माध्यम से रोपवे का संचालन करे. जिसकी जानकारी समय-समय पर डोंगरगढ़ एसडीएम को दी जावे. किंतु अनेक कमियों के बावजूद बिना सुधार किए रोपवे का संचालन पुन: किए जाने से लगातार संचालन में अवरोध उत्पन्न हो रहा है. और दर्शनार्थियों के जान मान की सुरक्षा की चिंता बनी हुई है. उसकी परवाह किए बिना मंदिर ट्रस्ट समिति व्यापारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए ना तो कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन कर रही है ना ही रोपवे के संचालन में जन सामान्य की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है.