नगर मे नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई हैं। आकर्षक पंडाल सजे हुए हैं।इसी दौरान सुरक्षा की दृष्टि से ठेलकाडीह,जालबांंधा,छुईखदान सहित खैरागढ पुलिस ने नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने,सिविल लाइन, नया बसस्टैंड, जयस्तम्भ चौक, मस्जिद रोड,गोलबाजार,बक्शी मार्ग, इतवारी बाजार,टेम्पो चौक, दाऊचौरा सहित पूरे नगर में फुट पेट्रोलिंग एंव कांबिंग पेट्रोलिंग की।
इस पेट्रोलिंग का उद्देश्य आम जनता के आत्म विश्वास को बढाना,काननू व्यवस्था सुदृढ़ करना और असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना रहा।इस फुट पेट्रोलिंग और कांबिंग गस्त मे एसडीओपी जीसी पति,टी आईं राजेश साहू,एस आई जितेंद्र डहरिया, एस आई सतिश पुरिया,एएसआई नरेन्द्र सोनी,एएसआई निर्मलकर सहित 35 पुलिस जवानों की टीम ने नगर मे पेट्रोलिंग की ।ँ