जंगलपुर । ग्राम जंगलपुर में हर घर कोविड वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत आज 13 अक्टूबर को औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा साथ में एसडीएम व मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जनपद सीईओ व पीओ, स्वास्थ्य अधिकारी पहुंचे । जिला प्रशासन द्वारा तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिले भर में शतप्रतिशत वैक्शीनेशन अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्शीनन से बचे हुए लोगो को व जो टीकाकरण स्थल तक आने में असमर्थ हैं जैसे बुजुर्ग व विकलांग व्यक्तियों को घर- घर जाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीका लगाना अनिवार्य किया गया है । इसी के निरीक्षण में कलेक्टर द्वारा जंगलपुर का दौरा किया । कलेक्टर द्वारा व्यापक टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के एन.एम लीना साहू व ग्राम के मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच घनश्याम साहू, सचिव रुपसिंग साहू को शत प्रतिशत सहयोग की प्रशंसा की व आगे इसी तरह कार्य करने की सलाह दिया ।
निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर द्वारा बीजापुर में शहीद पूर्णानंद के परिवार वालों से भी मिलकर हालचाल जाना व किसी भी समस्या के लिए संपर्क करने को कहा तथा शहीद के छोटे भाई को जल्द ही अनुकंपा नियुक्ति दिलाने की बात कही ।