मोहला। ग्राम झरण में युवा मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में( नवरात्रि महाष्टमी )पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू थी।
आयोजक समिति द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ,बैच,तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया। घनघोर जंगल के बीच मे जिमिदारीन दाई महामाया दाई के दरबार पहुंचकर पूजा अर्चना किया ततपश्चात जिला पंचायतअध्यक्ष गीता घासी साहू को सरपंच ने मांग पत्र सौपा जिसमें उन्होंने बताया कि आजादी के बाद भी आज तक ग्राम झरन मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ पाया है जो इस झरन गॉव के लिए अति आवश्यक हैं।
जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने लोगों को नवरात्रि महाष्टमी की बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा की जिला पंचायत के साधारण सभा में सड़क निर्माण की बात रखी जाएगी एवं इस ग्राम के विकास कार्यो के लिए हर संभव प्रयास किया। नरसिंह भंडारी जिला पंचायत सभापति ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने खनिज संपदा का उपयोग करते हुए विकास करें।
अंतिम छोर में बसे ग्रामो के विकास के लिए हमारी सरकार हर सँभव कार्य करेगी।जनपद सदस्य नम्रता सिंह ने लोगों को नवरात्रि पर्व की बधाई देते सम्बोधित करते हुए लोगों की सुख समृद्धि की कामना की।इस दौरान विशिष्ट अतिथि श्रीमती नम्रता सिंह जी जिला भाजपा मंत्री राजनांदगांव, नरसिंग भंडारी जिला पंचायत सभापति, घासी राम साहू महामंत्री जिला किसान मोर्चा, सचिन जैन समाज सेवक, खोरबाहरा राम यादव पूर्व उपाध्यक्ष, कोमरे जी जनपद सदस्य ,छगन बढ़ाई सरपंच ,श्रीमती जानकी ताम्रकार, सुनीता उसारे, भारत मंडावी ,राव सिंह चारम, झरन बाई उसारे, विमल कुमार ,विजय राणा, प्रीतम कुमार धुर्वे ,दशरथ ताम्रकार ,खोरबाहरा राम , संजय ताम्रकार ,चंद्र विलास, लोकेश कुमार मंडावी, शिव कुमार, धरमजीत सिन्हा ,ताराचंद महराज,राम सिंह तारम ,राम प्रसाद ,तोरण, बलिराम राणा, परमेश्वर ,भारत मंडावी, लोकेश मंडावी, चंद्र विलास,विजय राणा, विमल ताम्रकार ,सुरेश, मनोज ताम्रकार, चेतन ,भारत ताम्रकार, संजय कुमार ,अनिल कुमार, प्रीतम कुमार ,रोशन ,तिलक, उगेश कुमरे, तुका उसारे, अनिल कुमार, प्रीतम, रोशन धर्मेंद्र, नरेंद्र कुमार कुशल राणा, मुकेश एवं ग्रामीण जन संख्या में उपस्थित रहे।