मान कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार एवम डिप्टी कलेक्टर तथा नोडल अधिकारी प्रशिक्षण गिरीश रामटेके के मार्गदर्शन में प्रशिक्षार्थयो को शरीरिक प्रशिक्षण दिनांक 18 oct से प्रातः 8 से 10 बजे के मध्य दिया जावेगा।
प्रशिक्षार्थयो को प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के पुरुष PTI एवम महिला PTI गण द्वारा दिया जावेगा।
प्रशिक्षण प्रभारी एवम स्टेडियम के मैनेजर रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि जो बच्चे स्टेडियम में लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण ले रहे है वही बचे physical Training में भाग लेंगे।
आवेदन की हार्ड कॉपी भी जमा करना अनिवार्य होगा।
समय प्रातः 8 से 10
स्थान दिग्विजय स्टेडियम, राजनांदगांव।