राजनांदगांव कोतवाली पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता।
03 आरोपियों एंव घटना में प्रयुक्त आटो जप्त।
लगातार दूसरी कार्यवाही किया गया।
शहर में लगातार आटो में सवारियों के साथ चोरी की घटनाऐं हो रही थी, चोरी की संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अलेक्जेन्डर किरो द्वारा थाना कोतवाली के टीम को आरोपी की पता तलाश के लिए टीम लगाया गया। शहर में बाहर से आने वाले ऑटो, पूर्व अपराधियों पर नजर रखी जा रही थी। पता तलाश के दौरान दिनांक 12.10.2021 को थाने में प्रार्थी द्वारा सूचना दिया गया कि आटो क्रंमाक सी0जी0 07-बी0यु0 3677 में कुछ लोगो ने आटो में बैठाकर जेब में रखे पर्स को चोरी कर लिया है। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध कंमाक 660/21 धारा 379,34 भा0द0वि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। घटना को संज्ञान में लेते हुये आज दिनांक 13/10/21 को शहर में पेट्रोलिंग दौरान घटना में उपयोग किया गया आटो को घुमते देखा गया, जिसे थाना कोतवाली टीम द्वारा पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम (1) गोपाल निषाद पिता स्व0 रविलाल निषाद (2) जैकी सिंह पिता स्व0 राजकुमार सिंह (3) मुबारक हुसैन पिता नबी हुसैन सभी आरोपी कैम्प – 1 भिलाई थाना छावनी क्षेत्र के रहने वाले बताये , जो दिनांक 12/10/21 को सहकारी बैंक राजनांदगांव के पास दो सवारी बैठाये थे, जिनमें से एक व्यक्ति के पाकेट में रखे पर्स को चोरी कर उसमें रखे 7000/- रूपये को आपस में बॉट लेना बताये, जिनके पास से 1700/- रू0 एंव घटना में उपयोग किये ऑटो को पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपियों को गिर0 कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
पूर्व में भी दो आरोपियों को गिर0 कर आटो को जप्त किया गया,जिसमें विवेचना जारी है। कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगा।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अलेक्जेन्डर किरो एंव उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा