Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिला योग-आसन स्पोर्ट्स एशोसियेशन का गठन

राजनांदगांव जिला योग-आसन स्पोर्ट्स एशोसियेशन का गठन

29
0
image description

दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,राजनांदगांव में राजनांदगांव जिला योग-आसन स्पोर्ट्स एशोसियेशन का गठन छ.ग. योग-आसन स्पोर्ट्स एशोसियेशन के कार्यकारिणी सदस्य श्री जय॔त भारती के मुख्य आतिथ्य एवं डाॅ.कृष्णा अग्रवाल,प्राचार्य महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक कर किया गया।


इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से श्री हेमन्त तिवारी को
अध्यक्ष,डाॅ.ओंकारलाल श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष,श्री नीरज बाजपेयी(नीरज स्कूल आफ ग्रुप्स)को कोषाध्यक्ष,सुश्री शिरीनखान पी.टी.आई. ,श्री मोहनराव पी.टी.आई.डीपीएस स्कूल तथा श्री मनोज कोचर को उपसचिव चुना गया, सचिव श्री गोस्वामी जयन्तभारती को सर्वसम्मती से नियुक्त किया गया…
बैठक में श्री रणविजय सिंह राजनांदगांव,श्री पी.वी.एस.नायर, पंचुराम साहू डोंगरगांव,श्री संतोष टेमरे डोंगरगढ,श्री हीरालाल मौर्य डोंगरगढ, डाॅ.खिलेश्वरी साव शिक्षिका,श्री अखिलेश मिश्रा पी.टी.आई.गायत्री स्कूल,श्री दिनेश प्रताप सिंह पी.टी.आई.,युगांतर स्कूल,रवि जैन पी.टी.आई.आत्मानंद स्कूल छुरिया को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।


छत्तीसगढ योग-आसन स्पोर्ट्स एशोसियेशन द्वारा रेफरी,जजेस एवम कोच का ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन दिनांक 17अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किया जा रहा है,जिसमें भाग लेने के इच्छुक गूगल से फार्म प्राप्त कर पंजीकृत हो सकते हैं।
यह जानकारी श्री मनोज कोचर नवनियुक्त उपसचिव ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here