बांधाबाजार :– ऑक्सफैम इंडिया की छत्तीसगढ़ राज्य शाखा द्वारा मिशन संजीवनी के अंतर्गत जिला राजनांदगांव के तहसील अम्बागढ़ चौकी के ग्राम ख़ैरी, पांगरी , केसालडबरी , पडकी ,सोनोली, भुरभूसी , दुर्रेटोला , संसारगढ़, कुंडेराटोला , हरेखापायली , दककोटोला के मरारपारा, ठाकुर पारा , मिरचे के कोविड 19 से प्रभावित एवं गरीब जरूरतमंद कुल 75 परिवार को और मोहला तहसील के ग्राम मुरेर, माधोपुर, गल्लेटोला, बम्हनी, नाडेकल में कुल 25 गरीब जरुरत मंद परिवार को निःशुल्क चावल, दाल , सोयाबीन बडी , नमक,हल्दी, शक्कर, तेल, साबुन ,आटा , मिर्ची पाउडर, साबुन , आदि सामग्री के अलावा स्वास्थ्य लाभ हेतु मास्क सैनिटरी पैड आदि का वितरण स्थानीय सृष्टि संस्था परियोजना कार्यालय ग्राम दककोटोला तहसील अम्बागढ़ चौकी के माध्यम से कार्य क्षेत्र में दिनांक 5 से 12अक्टूबर तक वितरण की सभी औपचारिकता पूर्ण किया गया ।
इस वितरण कार्य को स्थानीय ग्राम पंचायत खुर्सिटिकुल के वार्ड क्रमाक 9 के वार्ड पंच माननीय बलदेव सिंह एवं ग्राम पंचायत भोजटोला के वार्ड पंच श्रीमती कुंती बाई के उपस्थिति में वितरण किया गया ।इस वितरण कार्य में सहयोग हेतु ऑक्सफैम के कार्यकर्त्ता अर्जुन कुमेटी, अनुसया बाई लाऊत्रे, कनक लाल पटेल एवं सृष्टि संस्था के समन्वयक जयदेव मोहुरले का महत्त्वपूर्ण योगदान था । इस पूरी प्रक्रिया में कार्यालय ऑक्सफैम इण्डिया रायपुर से प्रकाश गार्डिया, जितेंन कौशिक के कुशल मार्गदर्शन में वितरण कार्यक्रम सफल हुआ है । जरुरत मंद परिवार ने ऑक्सफैम इंडिया रायपुर और सृष्टि संस्था के प्रति आभार प्रकट किया है ।