Home छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत भण्डारपुर में सामुदायिक भवन एव आहता निर्माण का किया गया...

ग्राम पंचायत भण्डारपुर में सामुदायिक भवन एव आहता निर्माण का किया गया भूमिपूजन

34
0

ग्राम भण्डारपुर में सांसद निधि से स्वीकृति सामुदायिक भवन जनपद पंचायत विकास योजना से स्वीकृति आहता निर्माण शौचालय निर्माण की भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर मुख्यातिथि श्रीमती ललिता कंवर सभपति जिला पंचायत अध्यक्षता श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छूरिया विशेषअतिथि रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंड़ल छूरिया श्रीमती शकुन गंधर्व सरपंच ग्रामपंचायत भण्डारपुर गिरधर दास वैष्णव समाजसेवी दसरथ चंद्रवंशी ग्राम पटेल नंदकुमार चंद्रवंशी पूर्व सरपंच प्रदीप पटेल उपसरपंच बृजलाल यादव पंच देवेंद्र चंद्रवंशी पंच अनस राम पटेल की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया साथ ही कार्यकम में अपनी बात रखते हुए मुख्य अतिथि ललिता कँवर ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास और गांव की समस्या हम सभी जनप्रतिनिधि आपके साथ खड़े विकास की गति को आगे बढ़ते रहेंगे साथ ही जिला पंचायत विकास निधि से ग्राम पंचायत भण्डारपुर में ओपन जिम की घोषणा किया गया आयोजन में अपनी बात रखते हुए रविन्द्र वैष्णव ने कहा की हमारी गांव की मांग को ध्यान में रखते हुए माननीयसंतोष पाण्डे सांसद जी का सामुदायिक भवन के लिये राशि प्रदान किया गया जिसके लिए सभी ग्रामवासी द्वारा सांसद जी को धन्यवाद ज्ञापित की गया उक्त कार्यक्रम में जगन चंद्रवंशी भीखू यादव दुलार साहू केशु साहू बीरू चंद्रवंशी दुर्योधन साहू संतोष चंद्रवंशी मंशा चंद्रवंशी रेखत गंधर्व राजू साहू मनीष साहू चुनु साहू सहित समस्त ग्रामवासी की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here