रविवार 17/10/2021को श्री चित्रगुप्त मंदिर हॉल में कायस्थ समाज राजनांदगांव के द्वारा करोना टीकाकरण का आयोजन सुबह 9बजे से सांयकाल 4बजे तक लगेगा । जिनका 18वर्ष पूरा हो गया है , जिनका दूसरा डोज लगवाने है, वे सभी टीका लगवा सकते है ।
जिन्हे अन्य कोई शारारिक तकलीफ हो वे अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही टीका लगवाए ।
अपना आधार कार्ड और पहला डोज की स्लिप लाना जरूरी है ।
कुछ खा कर ही टीका लगवाए ।
अधिक से अधिक लोगो को जानकारी दे ।
टीका लगवाकर अपने जीवन को करोना से बचाए ।